बेमेतरा: स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 'टीबी हारेगा-देश जीतेगा' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत अबतक कुल 196 संभावितों की जांच की गई है. इनमें से केवल दो लोगों में टीबी की पहचान हुई है. टीबी के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम कुष्ठ रोगियों की जांच के लिए भी गांव-गांव में घूम रही है. टीम रोगियों की पहचान कर उनका इलाज कर रही है.
2 हजार 182 लोगों की स्क्रीनिंग
टीबी हारेगा देश जीतेगा' कार्यक्रम के तहत सघन बस्ती में जाकर संभावित टीबी मरीजों की निःशुल्क जांच कर उनका उपचार किया जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार 2023 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बेमेतरा जिले को हाई रिस्क एरिया में ग्रामीण और शहरी मलिन बस्तियों को लक्षित करके श्रमिकों, वृद्धाश्रम में रहने वाले और जेल के कैदियों की जांच की गई थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 हजार 182 लोगों की स्क्रीनिंग की थी. इसमें 196 संभावितों की सैंपल जांच हुई थी. जांच में 2 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है. जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें: "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम में सैंपल लेकर हो रही जांच