बेमेतरा: नांदघाट थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक शख्स ने पत्नी और बच्चे की कुल्हाड़ी से हमला कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. शुक्रवार सुबह जब आसपास के लोगों ने घर में कोई हलचल नहीं देखा तो वे महिला से मिलने उसके घर गए. वहां जाकर उन्होंने महिला और बच्ची का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम जयकुमार साहू बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.