ETV Bharat / state

बेमेतरा: करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत - हादसे में पति पत्नी की मौत

बेमेतरा जिले के अमोरा गांव में हादसे में पति-पत्नी की मौत (Husband and wife die due to electrocution) हो गई.

husband-and-wife-die-due-to-electrocution-in-bemetara
करंट लगने से मौत
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 2:09 PM IST

बेमेतरा: घरेलू बिजली करंट की चपेट में आने से पति- पत्नी मौत (electrocution death )हो गई. नांदघाट थाने के अंतर्गत आने वाले अमोरा गांव की घटना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

करंट लगने से मौत

घटना सुबह की है. जब गांव के ग्रामीण मृतक तिहारू रजक के घर पहुंचे तो तिहारू रजक और उसकी पत्नी बजरहिंन रजक का शव घर में पड़ा हुआ था. बिजली के तार भी पड़े हुए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नांदघाट थाने में दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Train Derail: सूरजपुर में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, जानिए कौन सी ट्रेन रहेगी प्रभावित

नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि घटना अमोरा गांव की है. जहां पति पत्नी दोनों घर में अकेले रहते थे. घरेलू बिजली कनेक्शन में अर्थिंग के लिए लाए गए GI तार में करंट की वजह से पहले पत्नी चिपक गई. जिसे बचाने पहुंचा पति भी उसकी चपेट में आ गया. मृतका की बेटी को घटना की सूचना दे दी गई है.

बेमेतरा: घरेलू बिजली करंट की चपेट में आने से पति- पत्नी मौत (electrocution death )हो गई. नांदघाट थाने के अंतर्गत आने वाले अमोरा गांव की घटना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

करंट लगने से मौत

घटना सुबह की है. जब गांव के ग्रामीण मृतक तिहारू रजक के घर पहुंचे तो तिहारू रजक और उसकी पत्नी बजरहिंन रजक का शव घर में पड़ा हुआ था. बिजली के तार भी पड़े हुए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नांदघाट थाने में दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Train Derail: सूरजपुर में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, जानिए कौन सी ट्रेन रहेगी प्रभावित

नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि घटना अमोरा गांव की है. जहां पति पत्नी दोनों घर में अकेले रहते थे. घरेलू बिजली कनेक्शन में अर्थिंग के लिए लाए गए GI तार में करंट की वजह से पहले पत्नी चिपक गई. जिसे बचाने पहुंचा पति भी उसकी चपेट में आ गया. मृतका की बेटी को घटना की सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.