ETV Bharat / state

बैमेतरा: लॉकडाउन में नहीं है होटल और सैलून लॉक, एसडीएम ने की कार्रवाई

जिले के नवागढ़ में लॉकडाउन के दौरान भी संचालक की ओर से खाद्य सामग्री बेची जा रही थी, जिसपर एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने ठोस कार्रवाई की है.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:40 PM IST

hotel and salon were not lock in lockdown, at bemetara
लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन हर एक प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों की ओर से लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.जिस कारण नवागढ़ मे बधुवार को एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई की है.

hotel and salon were not lock in lockdown, at bemetara
लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

बता दें जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर राजेश हेयर कटिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है,साथ ही नवागढ़ मे कुमार होटल और विकास होटल में लॉकडाउन के बाद भी समोसा, बड़ा, भजिया, नमकीन आदि खाद्य सामग्री बेची जा रही थी, जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई की है.

hotel and salon were not lock in lockdown, at bemetara
लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

एसडीएम ने की अपील

नवागढ़ एसडीएम और नगर पंचायत की टीम संयुक्त रूप से लगातार नगर में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील कर रही है.

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन हर एक प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों की ओर से लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.जिस कारण नवागढ़ मे बधुवार को एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई की है.

hotel and salon were not lock in lockdown, at bemetara
लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

बता दें जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर राजेश हेयर कटिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है,साथ ही नवागढ़ मे कुमार होटल और विकास होटल में लॉकडाउन के बाद भी समोसा, बड़ा, भजिया, नमकीन आदि खाद्य सामग्री बेची जा रही थी, जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई की है.

hotel and salon were not lock in lockdown, at bemetara
लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

एसडीएम ने की अपील

नवागढ़ एसडीएम और नगर पंचायत की टीम संयुक्त रूप से लगातार नगर में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.