ETV Bharat / state

बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिंभौरी उपतहसील का किया शुभारंभ

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा बेरला ब्लॉक में उपतहसील का शुभारंभ किया. मंत्री ने क्षेत्र के लोगों को 33 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है.

Tamradhwaj Sahu inaugurated the Bhimbauri Upatahseel
भिंभौरी उपतहसील का शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:35 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार को बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के भिभौरी पहुंचे. जहां उन्होंने भिंभौरी उपतहसील का शुभारंभ किया. इसके साथ ही ताम्रध्वज साहू ने 33 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भमिपूजन और लोकर्पण किया.

भिंभौरी उपतहसील का शुभारंभ

बेरला क्षेत्र के भिंभौरी क्षेत्र वासियों की सालों पुरानी मांग अब पूरी हुई है. उपतहसील बनने से क्षेत्र के लोगों को बेरला तहसील जाने से निजात मिलेगी. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भिंभौरी उपतहसील बन जाने से अंचलवासियों को बेरला जाने से मुक्ति मिलेगी और भिंभौरी में ही राजस्व के कार्यो का निपटारा हो सकेगा.

बेमेतरा: जिले में धान का बढ़ा रकबा, सोयाबीन से हुआ किसानों का मोहभंग

सड़क अस्पताल और स्कूल भवन का हुआ लोकापर्ण

कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्रवासियों को स्कूल भवन, पशु औषधालय सहित सड़क निर्माण कार्य और बजट में शामिल 7 अन्य विकास कार्य सहित 37 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.

बेमेतरा: साल भर पहले बनी 'नेकी की दीवार' पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

सूर्य नमस्कार चौक का भूमिपूजन

ताम्रध्वज साहू ने नगर में सूर्य नमस्कार चौक का भी भमिपूजन किया. कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर शिव अनंत तायल सहित प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार को बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के भिभौरी पहुंचे. जहां उन्होंने भिंभौरी उपतहसील का शुभारंभ किया. इसके साथ ही ताम्रध्वज साहू ने 33 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भमिपूजन और लोकर्पण किया.

भिंभौरी उपतहसील का शुभारंभ

बेरला क्षेत्र के भिंभौरी क्षेत्र वासियों की सालों पुरानी मांग अब पूरी हुई है. उपतहसील बनने से क्षेत्र के लोगों को बेरला तहसील जाने से निजात मिलेगी. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भिंभौरी उपतहसील बन जाने से अंचलवासियों को बेरला जाने से मुक्ति मिलेगी और भिंभौरी में ही राजस्व के कार्यो का निपटारा हो सकेगा.

बेमेतरा: जिले में धान का बढ़ा रकबा, सोयाबीन से हुआ किसानों का मोहभंग

सड़क अस्पताल और स्कूल भवन का हुआ लोकापर्ण

कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्रवासियों को स्कूल भवन, पशु औषधालय सहित सड़क निर्माण कार्य और बजट में शामिल 7 अन्य विकास कार्य सहित 37 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.

बेमेतरा: साल भर पहले बनी 'नेकी की दीवार' पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

सूर्य नमस्कार चौक का भूमिपूजन

ताम्रध्वज साहू ने नगर में सूर्य नमस्कार चौक का भी भमिपूजन किया. कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर शिव अनंत तायल सहित प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.