बेमेतरा: शीतलहर की वजह से जिले के स्कूलों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से संचालित कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा.
तय तारीख में ही सम्पन्न होगी परीक्षाएं
बता दें, जिले में कड़ाके की ठंड और बारिश को देखते हुए कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, मदरसों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से संचालित कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं तय तारीख में ही सम्पन्न होगी.
पढ़े: कोरबा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
अब सवाल यह है कि कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को 2 दिनों की छुट्टी दी गई है. तो आंगनबाड़ी में जाने वाले मासूमों पर शासन और प्रशासन कठोर क्यों है. जिले में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद नौनिहाल सुबह 8.30 बजे आंगनबाड़ी जा रहे हैं.