ETV Bharat / state

कोरबा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:28 PM IST

बढ़ते ठंड की वजह से कोरबा में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है. आदेश देरी से आने के कारण बच्चे स्कूल पहुंच चुकेे थे, लिहाजा उनकी 1 दिन की छुट्टी अर्थहीन हो गई.

korba school holiday
स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

कोरबा: ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है. हालांकि यह आदेश 2 जनवरी को सुबह लगभग 11:15 बजे ही जारी हुआ.

ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी

सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे तो निजी स्कूल सुबह 7 से 8 बजे के बीच ही लगना शुरू हो जाते हैं. इसके कारण अधिकतर स्कूल में बच्चे पहुंच चुके थे. लिखित आदेश जारी होने के पहले प्राचार्यों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना जारी की गई थी.

परीक्षा की नहीं बदलेगी की तारीख

लेकिन लिखित आदेश नहीं होने के कारण प्राचार्य असमंजस में थे, हालांकि आदेश आने के बाद छुट्टी की विधिवत घोषणा कर दी गई. इधर राज्य स्तर से जारी टाइम टेबल के अनुसार सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी संचालित हैं, और आदेश में परीक्षाएं यथावत रखने का भी जिक्र किया गया है.

कोरबा: ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है. हालांकि यह आदेश 2 जनवरी को सुबह लगभग 11:15 बजे ही जारी हुआ.

ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी

सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे तो निजी स्कूल सुबह 7 से 8 बजे के बीच ही लगना शुरू हो जाते हैं. इसके कारण अधिकतर स्कूल में बच्चे पहुंच चुके थे. लिखित आदेश जारी होने के पहले प्राचार्यों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना जारी की गई थी.

परीक्षा की नहीं बदलेगी की तारीख

लेकिन लिखित आदेश नहीं होने के कारण प्राचार्य असमंजस में थे, हालांकि आदेश आने के बाद छुट्टी की विधिवत घोषणा कर दी गई. इधर राज्य स्तर से जारी टाइम टेबल के अनुसार सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी संचालित हैं, और आदेश में परीक्षाएं यथावत रखने का भी जिक्र किया गया है.

Intro:कोरबा। ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिले के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है। हालांकि यह आदेश 2 जनवरी को ही जारी हुआ। जिसके कारण लगभग सभी स्कूलों में बच्चे सुबह-सुबह स्कूल पहुंच चुके थे। इसके बाद उन्हें वापस घर भेजा गया। राज्य स्तर से जारी टाइम टेबल के अनुसार सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी संचालित हैं। परीक्षाएं यथावत रखने का भी जिक्र है आदेश में किया गया है।


Body:बच्चे पहुंच चुके थे स्कूल
चूंकि छुट्टियां 2 जनवरी से लागू की गई हैं। आदेश भी 2 जनवरी को ही लगभग सुबह लगभग 11:15 बजे जारी किया गया। जबकि सरकारी स्कूल सुबह 10:00 बजे तो निजी स्कूल सुबह 7:00 से 8:00 बजे के मध्य ही लगना शुरू हो जाते हैं। इसके कारण अधिकतर स्कूल में बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे।
लिखित आदेश जारी होने के पहले प्राचार्यो को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना जारी की गई थी। लिखित आदेश नहीं होने के कारण प्राचार्य असमंजस में रहे। हालांकि 11:00 बजे के आदेश जारी करके छुट्टी की विधिवत घोषणा कर दी गई।
लेकिन आदेश जारी होते-होते स्कूल पहुंच चुके बच्चों के लिए आज का अवकाश एक तरह से अर्थहीन रहा। अब वह कल 3 जनवरी की 1 दिन के लिए पूर्ण रूप से अवकाश मनाएंगे।


Conclusion:स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में जिक्र किया गया है कि मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय में दिनांक 3 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। जबकि 2 और 3 जनवरी 2020 को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.