ETV Bharat / state

दक्षिण भारत से बेमेतरा आने वालों को 14 दिन रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन - andhra strain of covid

आंध्र प्रदेश प्रदेश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दक्षिण भारत खासकर आंध्र प्रदेश से यात्रा कर आने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. दक्षिण भारतीय राज्यों (खासकर आंध्र प्रदेश) से बेमेतरा आने वाले लोगों को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

Alert in Bemetra after getting new strain of corona virus
आंध्र में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:59 PM IST

बेमेतरा: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. बॉर्डर के ग्राम पंचायतों में भी हाई अलर्ट है. प्रशासन आंध्र प्रदेश से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. वहीं बेमेतरा जिला प्रशासन ने भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत से बेमेतरा आने लोगों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले में एंट्री मिलेगी. वहीं दक्षिण भारत से आने वाले लोगों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर में हाई अलर्ट, RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव के बिना एंट्री बैन

सीमावर्ती जिले की सीमाएं सील,आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा कि आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना वायरस का नया और खतरनाक स्ट्रेन मिला है. इसे देखते हुए जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है. RTPCR Test Report दिखाने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. दक्षिण भारत राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य

नपा, नपं और ग्राम पंचायत में दर्ज कराना होगा नाम

आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत से आये लोगों को ऐसे स्थानों में क्वॉरेंटाइन करना होगा, जहां अलग से शौचालय की व्यवस्था हो. 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा. आने वालों को अपना रिकॉर्ड नगर पालिका, नगर पंचायत अथवा ग्राम पंचायत में लिखित में दर्ज कराना होगा.

नए स्ट्रेन को लेकर सुकमा में हाईअलर्ट, कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे


यात्रा की जानकारी छिपाई तो होगी कार्रवाई

यात्रा की रिपोर्ट छिपाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश और दक्षिण भारत की यात्रा की जानकारी छुपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है.

बेमेतरा में अबतक 242 कोरोना संक्रमितों की मौत
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक जिले में 17 हजार 542 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें से 14 हजार 312 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वही जिले में 2988 कोरोना के एक्टिव केस हैं. बेमेतरा में अबतक 242 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बेमेतरा: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. बॉर्डर के ग्राम पंचायतों में भी हाई अलर्ट है. प्रशासन आंध्र प्रदेश से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. वहीं बेमेतरा जिला प्रशासन ने भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत से बेमेतरा आने लोगों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले में एंट्री मिलेगी. वहीं दक्षिण भारत से आने वाले लोगों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर में हाई अलर्ट, RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव के बिना एंट्री बैन

सीमावर्ती जिले की सीमाएं सील,आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा कि आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना वायरस का नया और खतरनाक स्ट्रेन मिला है. इसे देखते हुए जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है. RTPCR Test Report दिखाने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. दक्षिण भारत राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य

नपा, नपं और ग्राम पंचायत में दर्ज कराना होगा नाम

आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत से आये लोगों को ऐसे स्थानों में क्वॉरेंटाइन करना होगा, जहां अलग से शौचालय की व्यवस्था हो. 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा. आने वालों को अपना रिकॉर्ड नगर पालिका, नगर पंचायत अथवा ग्राम पंचायत में लिखित में दर्ज कराना होगा.

नए स्ट्रेन को लेकर सुकमा में हाईअलर्ट, कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे


यात्रा की जानकारी छिपाई तो होगी कार्रवाई

यात्रा की रिपोर्ट छिपाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश और दक्षिण भारत की यात्रा की जानकारी छुपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है.

बेमेतरा में अबतक 242 कोरोना संक्रमितों की मौत
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक जिले में 17 हजार 542 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें से 14 हजार 312 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वही जिले में 2988 कोरोना के एक्टिव केस हैं. बेमेतरा में अबतक 242 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.