बेमेतरा: जिले में झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वही बाढ़ से नवागढ़ और दाढ़ी क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे सब्जी की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो गई है. किसानों को हुई क्षति का जायजा लेने जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे ने नवागढ़ क्षेत्र के प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम मुरकुटा, भीमपुरी, घोठा, जोगीपुर, हरदी, तिलईपार, गनिया प्रभावित गांवों का जायजा लिया और लोगों के क्षति का आंकलन कर हर संभव मदद का भरोसा जताया है. जिला पंचायत सदस्य ने प्रभावित गांवों में जाकर लोगों का हालचाल जाना और फसल क्षति के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: सुकमा में जलमग्न हुआ नेशनल हाई-वे, शहर में भी बाढ़ ने मचाई तबाही
जिला पंचायत सदस्य ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण
कबीरधाम जिले में हुई जबरदस्त बारिश का असर जिले में देखा जा रहा है, यहां जिले की नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे नदी-नालों का पानी गांव और खेतों में घुस गया है, जिससे लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे न बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया है और क्षति का जायजा लेकर हरसंभव मदद का भरोसा जताया है.
कबीरधाम जिले में हुई झमाझम बारिश का दिख रहा असर
कबीरधाम जिले में हुई झमाझम बारिश से जिले के सकरी और हांफ नदी लबालब हो गई है. जिसके चलते छुहिया, मोहरेंगीया सहित कई अन्य छोटे नाले भी उफान पर चल रहे हैं. जिससे बाढ़ का पानी सीधा लोगों के घरों और खेतों में प्रवेश कर चुका है. जिससे जनजीवन पर खासा असर दिखाई दे रहा है. सबसे ज्यादा जिले के दाढ़ी, नागपुरा, हरदी, घोठा गांव प्रभावित हुए हैं, जहां नदी नालों का पानी घरों में घुस गया है.