बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला थाना क्षेत्र के नेवनारा में एक महिला की अधजली शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना फौरन बेरला थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा है. अब तक मृतक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है.
एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना: पुलिस के अनुसार, घटना बीती रात के होने की अंशंका है. जब आज सुबह नेवनारा गांव के ग्रामीणों ने लोन नदी के पास रास्ते में अधजली शव देखा तो इसकी जानकारी कंडरका चौकी और बेरला थाना की पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस टीम, डॉक्टरों और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. मौके से शव की जांच कर कुछ साक्ष्य इक्क्ठा किया गया है. जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा गया है. घटना स्थल का जायजा लेने बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता और एसडीओपी तेजराम पटेल भी पहुंचे.
सुबह 9 बजे सूचना मिली कि बेरला कंडरका नेशनल हाइवे में एक अधजली शव मिली है. सूचना मिलने पर फॉरेंसिक और डॉक्टरों की टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. - भावना गुप्ता, एसपी, बेमेतरा
बेमेतरा पुलिस जांच में जुटी: गौरलतब है कि राजधानी से सटे बेमेतरा जिले के कंडरका चौकी क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. बताया जा रहा महिला स्थानीय नहीं है. आसपास के थाना में सूचना देकर गुम लोगों की पतासाजी की जा रही है. घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इक्कठा किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.