बेमेतरा: जिले में 2 जून को 8 साल की मासूम से हुए दुष्कर्म के मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व साजा विधायक लाभचंद बाफना ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.
लाभचंद बफना ने एसपी दिव्यांग पटेल से बात कर आरोपी की जल्द पहचान कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. लाभचंद बाफना ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की भी मांग की है. साथ ही शहर के सभी चौक-चौराहों समेत सड़कों पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगाने की मांग की है.
समाजसेवी ने सौंपा ज्ञापन
बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक दुर्गेश वर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने की वजह से सोमवार को समाजसेवी शिवम तिवारी ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. शहर के लोग भी लगातार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
गृहमंत्री ने एसपी को दिए थे निर्देश
जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल से फोन पर बात कर आरोपी को जल्द से जल्द पड़कने का निर्देश दिए थे.
3 जून को पहुंचे थे दुर्ग आईजी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश के बाद दुर्ग आईजी ने 3 जून को बेमेतरा पहुंचकर जिला पुलिस प्रशासन की बैठक ली थी. बैठक में आईजी ने जिले की सीमाओं को घेराबंदी आरोपी को पड़कने के निर्देश दिए थे.
6 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर
गौरतलब है कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं एसपी ने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.