बेमेतरा: जिला धान संग्रहण केंद्र सरदा में प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों क्विंटल धान बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया है. जिसे लेकर अब विपक्ष मुखर नजर आ रहा है. प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार नहीं है. संग्रहण केंद्र में सालों से पड़े धान का उठाव नहीं हो पाया है.
धान खरीदी के बाद परिवहन नहीं कर पा रही सरकार:दयालदास
प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री और पूर्व नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल ने धान की बर्बादी को लेकर कहा कि धान संग्रहण केंद्र बेमेतरा में हजारों क्विंटल धान बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ चुका है. साल बीतने के बाद भी उसका परिवहन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान की हितैषी सरकार होने का दावा करती है लेकिन साल भर बीतने के बाद भी किसानों को धान का पैसा नहीं मिल पाया है. धान की रखवाली करने में सरकार असफल है.धान संग्रहण केंद्र में बीते साल का रखा धान सड़ गया है.
'धान का धीमा परिवहन'
धान के धीमे परिवहन और बेमौसम बारिश से बर्बाद हुए धान पर पूर्व सहकारिता मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा की सरकार धान का उठाव नहीं कर पा रही है.फड़ में रखा धान बर्बाद हो रहा है. दयालदास ने किसानों के खराब हुए धान का मुआवजा देने की मांग की.
बेमेतरा: कई क्विंटल धान चढ़ा बारिश के भेंट, कलेक्टर ने जारी की नोटिस
फसल बर्बादी का किसानों को क्षति पूर्ति दे सरकार: दयालदास
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि लगातार बारिश से कटी हुए तिवरा, अरहर की फसल भी बर्बाद हो गई है. इस वजह से सरकार को किसानों को क्षतिपूर्ति राशि देनी चाहिए. प्रदेश सरकार केवल केंद्र पर आरोप लगाना जानती हैं और खुद धान खरीदी करने के बाद उठाव नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रसे सरकार किसानों के साथ सिर्फ दिखावा कर रही है.