बेमेतरा : देवकर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयंत्री बाई साहू और उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हुए. सबसे पहले बस स्टैंड से महावीर चौक, गांधी चौक तक रोड शो निकाला गया.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता से तैरना जानती है'. उन्होंने कहा कि, 'मैं जनता का आभार जताने आया हूं, लेकिन किसानों के मुरझाए चेहरे से दुखी हूं'.
वहीं उन्होंने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'किसानों से झूठ बोलकर सत्ता में आने वाली भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने एक साल में कुछ भी विकास नहीं किया है. इसके साथ ही नवयुवकों को रोजगार नहीं मिल पाया है. 13 महीने से सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. केंद्र सरकार के पैसे से केवल नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी करते रहते हैं. गौठान में गाय भूख-प्यास से मर रही हैं. इन्हें गौ हत्या का पाप लग रहा है. 5 साल की सरकार में से एक साल बीत चुके हैं'.
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद विजय बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, दीपक ताराचंद साहू, मोहन जैन, बिहारी साहू, नवीन ताम्रकार मौजूद रहे.