बेमेतरा: त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है. सोमवार को एसडीएम के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दुकानों से देकर खाद्य सैंपल लिए.
चारो ब्लॉक की दुकानों से लिया गया नमूना
कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने जिले के किराना दुकान, मिठाई दुकान, ढाबा, गन्ना जूस सेंटर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों ने खाद्य दुकानदारों को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने और किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ नहीं बेचने को कहा. निरीक्षण के दौरान बेमेतरा की एक दुकान से मैदा, बेरला ब्लॉक से चॉकलेट और सुजी, नवागढ़ ब्लॉक से हल्दी पाउडर और सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया. जिसे चेकिंग के लिए भेजा गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन का मास्क चेकिंग अभियान
ETV भारत की खबर का असर
17 मार्च को ETV भारत ने होली पर्व को देखते हुए बेमेतरा जिले में खाद्य सामग्रियों की जांच शुरू नहीं होने को लेकर मामला उठाया था. जिसमें कलेक्टर ने जल्द ही खाद्य सामग्रियों की जांच की बात कही थी. कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच के निर्देश भी दिए थे. जिसका असर देखने को मिल रहा है. जिले के सभी ब्लॉकों में अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए हैं. आगामी दिनों में होटलों में भी बने खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए जाएंगे.
जारी रहेगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, राजू कुर्रे और जितेन्द्र कुमार नेले की टीम ने खाद्य सामग्री का सैंपल लिया. अधिकारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिससे लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सके. साथ ही अमानक खाद्य प्रदार्थो का निर्माण और भंडारण करने वाले दुकानदारों पर नकेल कसी जा सके.