बेमेतरा: तहसील कार्यालय बेमेतरा में इन दिनों पंजीयन के लिए किसानों की भीड़ लगी हुई है. साथ ही किसानों को फॉर्म भरने और दस्तावेज संबंधी विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के लिए सरकार की तरफ से एक राहत भरी खबर है. धान पंजीयन की तिथि को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. जिससे किसानों को पंजीयन कार्य में सहूलियत होगी और भीड़ से भी निजात मिल पाएगी.
पंजीयन के लिए लगी कतार, किसान हो रहे परेशान
जिले में इस साल पंजीयन के नियम में बदलाव किया गया है. पहले जहां सेवा सहकारी समिति में पंजीयन फॉर्म जमा होते थे, वहीं अब किसानों को पटवारी के दस्तखत के बाद तहसीलदार के पास पंजीयन कराकर तहसील कार्यालय में ही फॉर्म जमा करना होगा. इसके मद्देनजर तहसील कार्यालयों में भीड़ भी देखी जा रही है. साथ ही किसान फॉर्म में दस्तावेज में गलतियों के सुधार के लिए भटकते रहे.
बालोद: सांसद मोहन मंडावी ने भूपेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
पटवारी कर रहे किसानों का सहयोग: नायब तहसीलदार
किसानों को फॉर्म भरने में परेशानी से संबंधित सवाल पर नायब तहसीलदार रोशन साहू ने कहा कि पटवारी पंजीयन फॉर्म भरने में किसानों की मदद कर रहे हैं. किसानों को यदि कहीं भी परेशानी हो रही है तो पटवारी उन्हें फॉर्म भरने में मदद करें.
96 फीसदी किसानों का हुआ धान पंजीयन
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि जिले में 96 फीसदी किसानों का धान पंजीयन हो चुका है. अब जो किसान बचे हैं उनको देखते हुए खाद्य विभाग ने 10 नवंबर तक की तारीख बढ़ा दी है. जिससे किसानों के धान को खरीदा जा सके और सही समय पर किसानों का पंजीयन हो सके.