बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा के ऑफिस में रविवार को अचानक आग लग गई. ऑफिस के कर्मचारियों ने शटर तोड़कर फायर ब्रिगेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. आग लगने से कार्यालय में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें- SPECIAL: 'क्रिएटिव सिस्टर्स' की पहल, ताकि उम्मीदों के दीयों से रोशन हो गरीब बच्चों की दिवाली
विधायक आशीष छाबड़ा के शहर के बीचोंबीच बेसिक स्कूल के पास बने दफ्तर में रात को अचानक आग लग गई. रविवार होने की वजह से कार्यालय बंद था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. कार्यालय में रखे लाखों रुपये के फर्नीचर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइल जल गए.
![Fire in Bemetara MLA Ashish Chhabra office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-04-mla-office-aagjani-bmt-av-cg10007_01112020232540_0111f_1604253340_1003.jpg)
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
विधायक आशीष छाबड़ा अपने समर्थकों के साथ मरवाही चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में गए हुए हैं. रविवार होने के कारण कार्यालय बंद था और रात में अचानक दुकान के अंदर आग लगने की सूचना पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें दी, जिसके बाद कर्मचारियों ने शटर तोड़ा फिर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.