बेमेतरा: पडकीडीह सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 18 गांवों के किसानों ने बिजली समस्या को लेकर बैठक बुलाई. इस बैठक में किसानों ने गांव में हो रही बिजली समस्या को लेकर अपनी बात रखी और प्रशासन के सामने 7 बिंदुओं पर मांग रखी. इस दौरान किसानों ने पडकीडीह सब स्टेशन का सांकेतिक घेराव किया.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
पडकीडीह अंचल के 18 गांव के किसान लगातार बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं. जिसे लेकर पहले से ही बिजली दफ्तर के घेराव की सुगबुगाहट हो रही थी. वहीं सोमवार को किसानों ने महापंचायत बुलाई और विभिन्न परेशानियों के तहत मांग पत्र बनाया. इसके साथ ही किसानों ने सब स्टेशन पडकीडीह का सांकेतिक रूप से घेराव किया और मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, विधायक और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. 7 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें- कबीरधाम: ग्रामीणों की नाराजगी के बाद विभाग ने ठीक किया खराब पड़ा ट्रान्सफार्मर
बिजली समस्या से किसान परेशान
किसानों ने बताया कि 'कोरोना काल के चलते हम किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या फिर घेराव करना नहीं चाहते लेकिन बिजली समस्या ने हमें मजबूर कर दिया है. इसीलिए आज हम महापंचायत बुलाकर सांकेतिक घेराव कर रहे हैं, यदि बिजली समस्या का निराकरण 7 दिनों में नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा'.
लाइनमैन को हटाने सहित किया विभिन्न मांग
किसानों ने अपनी मांग में सबसे पहले बिजली सब स्टेशब पडकीडीह में खराब ब्रेकर को दुरुस्त करने की मांग की है. साथ ही पडकीडीह सब स्टेशन के लाइनमैन रितेश पाल के मुख्यालय से नदारद रहने और किसानों की समस्या नहीं सुनने के कारण उन्हें हटाने की मांग की है. इसके अलावा अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली की मांग की. किसानों ने धनगांव जेवरा और खपरी में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को हटाकर नया लगाने की मांग की.