बेमेतरा: धान खरीदी के दौरान उपार्जन केंद्रों में अत्याधिक धान तौले जाने से किसान परेशान हैं. बेरला क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा में धान तौल कराने की मांग की है. ताकि किसानों को धान खरीदी केंद्र में चूना न लगाया जा सके.
पढ़ें: मूर्खों जैसी बात न करें रमन सिंह: CM भूपेश
प्रति बोरे में 2 से 3 किलो अधिक धान लेने की शिकायत
1 दिसंबर से धान खरीदी जारी है. धान खरदी 31 जनवरी तक चलेगी. बारदाने की समस्या और धीमी गति से खरीदी बरकरार है. धीमी परिवहन से भी किसान परेशान हैं. इधर धान खरीदी में प्रति बोरे में 2-3 किलो अत्याधिक धान लिया जा रहा है. किसानों ने कलेक्टर से इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान खरीदी करने की गुहार लगाई है.
पढ़ें: मानसिक इलाज कराएं सीएम भूपेश: विष्णुदेव साय
इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान तौलने की मांग
बेरला क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अब भी सेवा सहकारी समितियों में पुराने बारदाने से धान खरीदी हो रही है. हम अपने घर से धान तौल कर उपार्जन केंद्रों में ले जाते हैं. प्रति बोरी 2-3 बोरा धान कम बताकर ज्यादा तौल लिया जाता है. किसानों ने कहा कि लोग चांद तक पहुंच गए हैं. प्रदेश सरकार पुराना कांटा से ही धान ले रही है. किसानों को नुकसान हो रहा है. अब इस वर्ष तो समय निकल गया. आगामी दिनों में सरकार को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से खरीदी शुरू की जानी चाहिए.