ETV Bharat / state

प्रति बोरा अधिक धान लेने से परेशान किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मांग की

बेमेतरा में किसानों ने धान खरीदी केंद्रों में लापरवाही को लेकर मोर्चा खोल दिया है. किसानों से प्रति बोरी में 2 -3 किलो धान अधिक लिया जा रहा है. बेरला क्षेत्र के परेशान किसानों ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपा. इलेक्ट्रॉनिक तराजू से धान खरीदी करने की मांग की.

farmers-protest-in-due-to-negligence-at-paddy-procurement-centers-in-bemetara
परेशान किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मांग की
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:46 AM IST

बेमेतरा: धान खरीदी के दौरान उपार्जन केंद्रों में अत्याधिक धान तौले जाने से किसान परेशान हैं. बेरला क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा में धान तौल कराने की मांग की है. ताकि किसानों को धान खरीदी केंद्र में चूना न लगाया जा सके.

परेशान किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मांग की

पढ़ें: मूर्खों जैसी बात न करें रमन सिंह: CM भूपेश

प्रति बोरे में 2 से 3 किलो अधिक धान लेने की शिकायत
1 दिसंबर से धान खरीदी जारी है. धान खरदी 31 जनवरी तक चलेगी. बारदाने की समस्या और धीमी गति से खरीदी बरकरार है. धीमी परिवहन से भी किसान परेशान हैं. इधर धान खरीदी में प्रति बोरे में 2-3 किलो अत्याधिक धान लिया जा रहा है. किसानों ने कलेक्टर से इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान खरीदी करने की गुहार लगाई है.

Farmers protest in due to negligence at Paddy Procurement Centers in Bemetara
किसानों ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपा

पढ़ें: मानसिक इलाज कराएं सीएम भूपेश: विष्णुदेव साय

इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान तौलने की मांग
बेरला क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अब भी सेवा सहकारी समितियों में पुराने बारदाने से धान खरीदी हो रही है. हम अपने घर से धान तौल कर उपार्जन केंद्रों में ले जाते हैं. प्रति बोरी 2-3 बोरा धान कम बताकर ज्यादा तौल लिया जाता है. किसानों ने कहा कि लोग चांद तक पहुंच गए हैं. प्रदेश सरकार पुराना कांटा से ही धान ले रही है. किसानों को नुकसान हो रहा है. अब इस वर्ष तो समय निकल गया. आगामी दिनों में सरकार को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से खरीदी शुरू की जानी चाहिए.

Farmers protest in due to negligence at Paddy Procurement Centers in Bemetara
परेशान किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मांग की

बेमेतरा: धान खरीदी के दौरान उपार्जन केंद्रों में अत्याधिक धान तौले जाने से किसान परेशान हैं. बेरला क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा में धान तौल कराने की मांग की है. ताकि किसानों को धान खरीदी केंद्र में चूना न लगाया जा सके.

परेशान किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मांग की

पढ़ें: मूर्खों जैसी बात न करें रमन सिंह: CM भूपेश

प्रति बोरे में 2 से 3 किलो अधिक धान लेने की शिकायत
1 दिसंबर से धान खरीदी जारी है. धान खरदी 31 जनवरी तक चलेगी. बारदाने की समस्या और धीमी गति से खरीदी बरकरार है. धीमी परिवहन से भी किसान परेशान हैं. इधर धान खरीदी में प्रति बोरे में 2-3 किलो अत्याधिक धान लिया जा रहा है. किसानों ने कलेक्टर से इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान खरीदी करने की गुहार लगाई है.

Farmers protest in due to negligence at Paddy Procurement Centers in Bemetara
किसानों ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपा

पढ़ें: मानसिक इलाज कराएं सीएम भूपेश: विष्णुदेव साय

इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान तौलने की मांग
बेरला क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अब भी सेवा सहकारी समितियों में पुराने बारदाने से धान खरीदी हो रही है. हम अपने घर से धान तौल कर उपार्जन केंद्रों में ले जाते हैं. प्रति बोरी 2-3 बोरा धान कम बताकर ज्यादा तौल लिया जाता है. किसानों ने कहा कि लोग चांद तक पहुंच गए हैं. प्रदेश सरकार पुराना कांटा से ही धान ले रही है. किसानों को नुकसान हो रहा है. अब इस वर्ष तो समय निकल गया. आगामी दिनों में सरकार को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से खरीदी शुरू की जानी चाहिए.

Farmers protest in due to negligence at Paddy Procurement Centers in Bemetara
परेशान किसानों ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मांग की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.