बेमेतरा: जिले में टोकन कटने के बाद भी धान खरीदी नहीं होने से किसान खासा नाराज नजर आ रहे हैं. किसान रोज सड़को में प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है. आज जिला मुख्यालय से सटे लोलेसरा बैजी में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे में बैठ कर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.
बता दें कि जिले के किसान लगातार अलग-अलग जगहों पर चक्काजाम कर रहे हैं. किसानों ने NH13 पर चक्कजाम कर दिया है. बेमेतरा एसडीएम जगन्नाथ वर्मा और तहसीलदार अजय चंद्रवंशी किसानों से बातचीत करने पहुंचे.
किसानों ने बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि भूपेश सरकार ने व्यापारियों को भी धान नहीं बेचने दिया. सरकार ने एक-एक दाना खरीदने का वादा किया था और आज आलम यह है कि '12 फरवरी से ही जिले में धान खरीदी बंद कर दी गई है. जो धान सेवा सहकारी केंद्रों में रखे हैं वो भीग रहे हैं. एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि किसान कटे हुए टोकन के अनुरूप धान खरीदी किए जाने की बात कर रहे हैं. किसानों से सकारात्मक बातचीत की जा रही है.