बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरबसपुर के किसानों को सूखा राहत और फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिल पाई है, जिसके चलते किसान दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इन किसानों ने प्रशासन पर बरबसपुर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
अब तक नहीं मिली राशी
ग्राम पंचायत बरबसपुर के किसानों ने बताया कि, 'सिर्फ बरबसपुर ग्राम पंचायत और उसके आश्रित ग्राम नगधा भालुपान में फसल बीमा और सूखा राहत की राशि अब तक नहीं आई है, जबकि अन्य पंचायतों के किसानों को बीमा और सूखा राहत राशि दी जा चुकी है'.
प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप
किसानों ने कहा कि, 'सिर्फ हमारी ग्राम पंचायत के किसानों को राहत राशि नहीं दी जा रही'. किसानों ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है और जल्द से जल्द फसल बीमा और सूखा राहत राशि देने की मांग की है.
जल्द कर दिया जाएगा भुगतान
वहीं मामले में कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि, 'बीमा कंपनी के साथ बैठक हुई है और बचे हुए गांवों के किसानों को जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा'.