ETV Bharat / state

धान खरीदी: गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक और पटवारी को बनाया बंधक - बेमेतरा में प्रबंधक बंधक

बारदाने में कमी की वजह से किसानों का धान नहीं बिक पाया. तो गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक पटवरी और सदस्यों को बंधक बना लिया.

Farmers lock in service cooperative society in Bemetra
बंधक
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 11:21 PM IST

बेमेतरा: गुरुवार को धान खरीद की आखिरी तारीख होने की वजह से किसान खरीद केंद्र में धान बेचने के लिए पहुंचे, लेकिन बारदाने की वजह से उनका धान नहीं बिका. इस बात से गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक के साथ ही सदस्य और पटवारी को बंधक बना लिया.

गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक को किया बंद

बता दें कि, बारदाना नहीं होने की वजह जिले में पिछले एक सप्ताह से धान खरीद नहीं हो रही थी. धान की खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने गुरुवार को नवागढ़, झाल, छिरहा और डूड़ा में चक्काजाम कर दिया.

किसानों ने जड़ा समिति के गेट पर ताला

चक्काजाम कर रहे किसानों की बात सुनने के लिए जब कोई अफसर नहीं पहुंचा, तो उनका पारा और भी चढ़ गया और फिर क्या था, अन्नादाताओं ने सेवा सहकारी समिति के मेन गेट पर ताला जड़ते हुए समिति के प्रबंधक, सदस्य और पटवारी को बंधक बना लिया. बता दें कि, धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसान पिछले दो दिनों से चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे.

बेमेतरा: गुरुवार को धान खरीद की आखिरी तारीख होने की वजह से किसान खरीद केंद्र में धान बेचने के लिए पहुंचे, लेकिन बारदाने की वजह से उनका धान नहीं बिका. इस बात से गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक के साथ ही सदस्य और पटवारी को बंधक बना लिया.

गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक को किया बंद

बता दें कि, बारदाना नहीं होने की वजह जिले में पिछले एक सप्ताह से धान खरीद नहीं हो रही थी. धान की खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने गुरुवार को नवागढ़, झाल, छिरहा और डूड़ा में चक्काजाम कर दिया.

किसानों ने जड़ा समिति के गेट पर ताला

चक्काजाम कर रहे किसानों की बात सुनने के लिए जब कोई अफसर नहीं पहुंचा, तो उनका पारा और भी चढ़ गया और फिर क्या था, अन्नादाताओं ने सेवा सहकारी समिति के मेन गेट पर ताला जड़ते हुए समिति के प्रबंधक, सदस्य और पटवारी को बंधक बना लिया. बता दें कि, धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसान पिछले दो दिनों से चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.