बेमेतरा: गुरुवार को धान खरीद की आखिरी तारीख होने की वजह से किसान खरीद केंद्र में धान बेचने के लिए पहुंचे, लेकिन बारदाने की वजह से उनका धान नहीं बिका. इस बात से गुस्साए किसानों ने समिति प्रबंधक के साथ ही सदस्य और पटवारी को बंधक बना लिया.
बता दें कि, बारदाना नहीं होने की वजह जिले में पिछले एक सप्ताह से धान खरीद नहीं हो रही थी. धान की खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने गुरुवार को नवागढ़, झाल, छिरहा और डूड़ा में चक्काजाम कर दिया.
किसानों ने जड़ा समिति के गेट पर ताला
चक्काजाम कर रहे किसानों की बात सुनने के लिए जब कोई अफसर नहीं पहुंचा, तो उनका पारा और भी चढ़ गया और फिर क्या था, अन्नादाताओं ने सेवा सहकारी समिति के मेन गेट पर ताला जड़ते हुए समिति के प्रबंधक, सदस्य और पटवारी को बंधक बना लिया. बता दें कि, धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसान पिछले दो दिनों से चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे.