ETV Bharat / state

गर्मियों में ठंडक देने वाला खरबूज किसानों के लिए भी वरदान, देखें ये खास रिपोर्ट

गर्मियों में गला तर करने वाले खरबूज की इन दिनों बाजार में भी खूब डिमांड है. खरबूज कुल दो महीने की फसल है. साथ ही ये मध्यम पानी, कम पेस्टीसाइड और कम खर्चे वाली फसल है.

खरबूज की खेती से किसानों को मुनाफा
author img

By

Published : May 17, 2019, 3:21 PM IST

Updated : May 17, 2019, 3:28 PM IST

बेमेतरा: इन दिनों जिले के किसान खरबूज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. गर्मियों में गला तर करने वाले खरबूज की इन दिनों बाजार में भी खूब डिमांड है. ठंडक पहुंचाने वाला ये फल किसानों को भी राहत दे रहा है. इसकी खेती से किसानों को फायदा मिल रहा है.

खरबूज की खेती से किसानों को मुनाफा

खरबूज कुल दो महीने की फसल है. साथ ही ये मध्यम पानी, कम पेस्टीसाइड और कम खर्चे वाली फसल है. अंचल का मौसम इस फल के लिए अनुकूल है. जिले के मरका गांव के एक किसान ने बताया कि एक एकड़ की खरबूज की खेती में खर्चा निकालने के बाद उसे लगभग एक लाख तक की बचत हुई है. इससे उत्साहित होकर वो भविष्य में दो एकड़ में खरबूज की खेती करना चाहता है.

गर्मी में बढ़े दाम से हो रहा किसानों को फायदा
गर्मी में बढ़े खरबूज की मांग से बाजार में इसका भाव भी 30 से 35 रुपए किलो है. इससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है. थोक बिक्री की बजाय किसान खुद बाजार में दुकान लगाकर और घूम-घूम कर खरबूज बेच रहे हैं.

ज्यादा पानी से होता है फसलों को नुकसान
खरबूज की खेती कम समय में पूरी हो जाती है. इनके लिए मौसम में अनुकूलता बेहद जरूरी है. इन फसलों को ज्यादा पानी से नुकसान होता है और फसल सड़ कर बर्बाद हो जाते हैं. खरबूज की फसल उत्पादन में सतत निगरानी जरूरी होती है.

बेमेतरा: इन दिनों जिले के किसान खरबूज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. गर्मियों में गला तर करने वाले खरबूज की इन दिनों बाजार में भी खूब डिमांड है. ठंडक पहुंचाने वाला ये फल किसानों को भी राहत दे रहा है. इसकी खेती से किसानों को फायदा मिल रहा है.

खरबूज की खेती से किसानों को मुनाफा

खरबूज कुल दो महीने की फसल है. साथ ही ये मध्यम पानी, कम पेस्टीसाइड और कम खर्चे वाली फसल है. अंचल का मौसम इस फल के लिए अनुकूल है. जिले के मरका गांव के एक किसान ने बताया कि एक एकड़ की खरबूज की खेती में खर्चा निकालने के बाद उसे लगभग एक लाख तक की बचत हुई है. इससे उत्साहित होकर वो भविष्य में दो एकड़ में खरबूज की खेती करना चाहता है.

गर्मी में बढ़े दाम से हो रहा किसानों को फायदा
गर्मी में बढ़े खरबूज की मांग से बाजार में इसका भाव भी 30 से 35 रुपए किलो है. इससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है. थोक बिक्री की बजाय किसान खुद बाजार में दुकान लगाकर और घूम-घूम कर खरबूज बेच रहे हैं.

ज्यादा पानी से होता है फसलों को नुकसान
खरबूज की खेती कम समय में पूरी हो जाती है. इनके लिए मौसम में अनुकूलता बेहद जरूरी है. इन फसलों को ज्यादा पानी से नुकसान होता है और फसल सड़ कर बर्बाद हो जाते हैं. खरबूज की फसल उत्पादन में सतत निगरानी जरूरी होती है.

Intro:खरबूजा के खेती कर मुनाफा कमा रहे किसान
एक एकड़ में 1 लाख तक कि हो रही बचत

बेमेतरा 17 मई

जिले के गॉवो में किसान खरबुजा की खेती कर मुनाफा कमा रहे है गर्मी में गले तर करने वाले तरबूजा की मांग भी अधिक है और दाम से भी किसान खुश नज़र आ रहे हैं।

जिले के ग्राम मरका के किसान पवन साहू ने बताया कि एक एकड़ में तरबूज की खेती की जिसमे खर्चा निकालने के बाद 1 लाख तक कि बचत हुई है आगे से 2 एकड़ में तरबूज की खेती करूंगा जिससे मुनाफा अधिक हो तरबूज टोटल 2 माह की फ़सल है हो मध्यम पानी कम पेस्टीसाइड कम खर्चे वाली फसल है जिसका उत्पादन अंचल के मौसम के अनुकूल है ।

(गर्मी में बढ़ी तरबूजे की मांग)

नगर के मंडी सहित ग्रामीण अंचलों में भी भीषण गर्मी के मद्देनजर तरबूजे की मांग बढ़ी है वही दाम भी 30 रुपये किलो से कम नही हैं जिससे उत्पादक किसानों को फायदा मिल रहा है।

(गर्मी में बढ़े दाम से हो रहा किसानों को फायदा)

गर्मी में बढ़े तरबूजे की मांग से बाजार में भाव भी 30 से 35 रु किलो है जिससे उत्पादकों को फायदा मिल रहा है और थोक बिक्री की बजाय किसान स्वयं बाजार में दुकान लगाकर एवम घूम घूम कर बेच फायदा ले रहे हैं। किसान पवन साहू ने बताया की एक एकड़ में 30 से 35 क्यूंटल तक तरबूजा का उत्पादन हुआ है।

(मौसम की अनुकलता है जरूरी ,ज्यादा पानी से होता है नुकसान)

पवन साहू ने बताया कि तरबूज की खेती कम समय में आने वाली फसल है इनके लिए मौसम में अनुकलता बेहद जरूरी है। और यह ज्यादा पानी से नुकसान होता हैं अत्यधिक पानी से फसल सड़ कर बर्बाद हो जाते हैं । तरबूजे के फसल उत्पादन में सतत निगरानी जरूरी होती हैं।Body:BmtConclusion:Bmt
Last Updated : May 17, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.