बेमेतरा: शुक्रवार को बारदाने की कमी की वजह से जिले के 91 में से 50 धान खरीदी केंद्रों में खरीदी नहीं हो पाई, जिससे किसान परेशान हैं. मौसम की मार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को बारदाने की कमी से परेशान होना पड़ रहा है. वहीं अब शनिवार और रविवार को धान खरीदी बंद रहेगी. शेष बचे 3 दिन में 13 हजार किसानों की धान कैसे होगी. ये सरकार ही बता सकती है.
उदास होकर उपार्जन केंद्र से वापस लौटे किसान
बारदाने के अभाव में बार-बार रोकी जा रही धान खरीदी से लक्ष्य के अनुरूप खरीदी नहीं हो पायेगी. बता दें कि जिले के कई गांवों में मुनादी कराकर ये बता दिया गया है कि बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी नहीं की जाएगी, लेकिन कई गांव में धान उपार्जन केंद्र की ओर से गांव में मुनादी नहीं कराई गई थी. शनिवार को धान खरीदी नहीं की जाएगी. किसान अपने घरों से सुबह-सुबह धान लेकर धान उपार्जन केंद्र, तो उन्हें पता चला कि धान खरीदी नहीं होगी, जिससे वे निराश होकर वापस लौट गए.
13 हजार 782 किसानों की अब भी नहीं हुई है धान खरीदी
बता दें कि जिले में अब तक 47 लाख 46 हजार 42 टन धान खरीदी हुई है, जिसमें 54 फीसदी सिर्फ धान का परिवहन हुआ है. अभी भी जिले में 13 हजार 782 किसानों का धान खरीदा जाना है, जिसके लिए बाकायदा टोकन काट दिया गया है, लेकिन मौसम में हुए बदलाव के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.