बेमेतरा : पडकीडीह सब स्टेशन क्षेत्र में पिछले 8 -9 घंटों से बिजली बंद है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से रू-ब-रू होना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़-पड़कीडीह मुख्य बिजली कनेक्शन 32 केवी में फॉल्ट आने की वजह से विद्युत सेवा बाधित है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संबंधी समस्या हो रही है.
बीती रात करीब 2 बजे तेज आंधी, तूफान और बारिश के कारण बिजली कट गई, सुबह 12 बजे तक भी लाइट नहीं आई. इस कारण लोगों को पेयजल संबंधी समस्या हो रही है. वहीं हैंडपंप पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. लोग पेयजल के लिए मशक्कत कर रहे हैं. कई-कई जगहों में जनरेटर चालू कर पानी निकाला जा रहा है तो वहीं लोग नदी नालों में नहाते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें : महासमुंद: जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या, 2 गंभीर रूप से घायल
पेयजल के लिए मशक्कत
ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप की कमी की वजह से पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह से बिजली में सुधार नहीं किए जाने के कारण परेशानी बढ़ गई है. बरसात से पहले भी बिजली मरम्मत के कार्य नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण अंचल में अकसर बिजली कट जाती है. वहीं बिजली विभाग की मनमानी का ऐसा आलम है कि विद्युत पोल और तार की मरम्मत सालों से नहीं की गई है.
लाइनमैन सुधार कार्य में लगे
पितृपक्ष के अंतिम दिन नवमी तिथि है, जिसे पितृ मोक्ष कहा जाता है और लोगों को पितरों के तर्पण के लिए भी पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह से ही हैंडपंप पर लोगों की कतार देखी गयी. वहीं लोग तालाब नदी नालों में जाकर पितरों को अर्ध देते नजर आए. मामले में बिजली विभाग के जेई नवीन वर्मा ने बताया कि मुख्य कनेक्शन में फाल्ट की वजह से समय लग रहा है, लाइनमैन सुधार कार्य में लगे हुए हैं.