बेमेतरा: जिले के थानखम्हरिया तहसील के बरगा गांव में डंपर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे नाराज ग्रामीणों ने थानखम्हरिया-देवरबीजा मार्ग में चक्काजाम कर दिया. ग्रामीण उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. चक्काजाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया. इस मामले में प्रशासन ने मृतिका के परिजनों को मुआवजा दिया है.
कब हुई घटना : पूरी घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की है. जब बरगा गांव में सड़क पार रही महिला ट्रक की चपेट में आ गई. मृतिका का नाम चमेली बाई साहू है. उसकी उम्र 35 वर्ष है. महिला अचानकपुर जिला कबीरधाम की निवासी है. वहीं इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा है. ग्रामीणों ने मृतिका के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतिका के परिजन भी आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
ट्रकों के जरिए मुरूम का हो रहा अवैध परिवहन : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां डंपर नहर लाइनिंग कार्य में लगा है. जो ग्राम दर्री के तालाब से अवैध रूप से मुरुम लेकर जा रहा था. वाहन की गति तेज होने के कारण हादसा हुआ है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. प्रशासन ने मृतिका के परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी है.जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम बहाल किया है. अब थानखम्हरिया-बीजा मार्ग के बीच आवाजाही शुरू हो गई है.