ETV Bharat / state

बेमेतरा CEO रीता यादव ने साजा में मनरेगा के तहत चल रहे काम का लिया जायजा - बेमेतरा न्यूज अपडेट

बेमेतरा जिला पंचायत की सीईओ रीता यादव ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया है. इस मौके पर CEO रीता यादव ने साजा के बीजा और तेंदुवा गांव में मनरेगा के तहत निरीक्षण किया. इस दौरान CEO ने विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए मजदूरों से चर्चा की.

CEO Rita Yadav
सीईओ(CEO) रीता यादव पहुंची साजा
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:14 PM IST

बेमेतरा: जिले के साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बीजा और तेंदुवा नयापारा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण करने बेमेतरा जिला पंचायत की सीईओ(CEO) रीता यादव पहुंचीं. इस दौरान साजा जनपद पंचायत (CEO) कांति ध्रुव सहित विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे.

ग्राम पंचायत बीजा में शासकीय डबरी गहरीकरण और निस्तारीकरण का कार्य मनरेगा के तहत चल रहा है. जहां करीब 26 मजदूर काम कर रहे हैं. इस कार्य का सीईओ रीता यादव ने जायजा लिया और मजदूरों से काम के विषय में चर्चा की. काम करने वाले मजदूरों को सीईओ रीता यादव ने कोरोना वायरस के खतरे के बारे में जानकारी दी.

कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी

बेमेतरा सीईओ ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मजदूरों को जानकारी दी. उन्होंने मजदूरों से कहा कि, काम करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मुंह में मास्क या रुमाल बांधकर काम करें, बार-बार हाथ को साबुन धोने और एक जगह एक साथ नहीं रहने को कहा गया. इसके अलावा अन्य राज्यों से वापस आ रहे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें चिन्हांकित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने, पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करने, गांव में पेयजल और निस्तार की उपलब्धता संबंधी जानकारी पंचायत प्रतिनिधि से ली. इस दौरान गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पढे़ं - बेमेतरा: लोकार्पण के 15 महीने बाद गिरा मातृ शिशु अस्पताल के छत का प्लास्टर

CEO रीता यादव ने बीजा के बाद तेंदुवा नयापारा में गौठान के पास नया तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. तालाब निर्माण में करीब 230 मजदूरों को काम में लगाया गया है. सीईओ रीता यादव ने सभी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए. इसके साथ-साथ कर्मचारियों को भी मजदूरों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें - बेमेतरा: जिला पंचायत CEO रीता यादव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

इस दौरान उन्होंने जरूरी सुविधाएं जैसे साबुन-सैनिटाइजर, तत्काल उपचार के लिए मरहम पट्टी, ओआरएस के पैकेट सहित अन्य जरुरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही रोजगार सहायक को निर्धारित मापदंड अनुसार कार्य कराने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, दैनिक माप पंजी में उतना ही माप दर्ज किया जाए, जितना काम हो रहा है. कार्यस्थल पर मस्टरोल पंजी सहित आदेश फाइल रखने के निर्देश भी उन्होंने दिया और मजदूरों के कार्य पूरा होने पर तत्काल हाजिरी दर्ज कर क्रमवार मजदूरों को कार्य छोड़ने के लिए कहा गया.

बेमेतरा: जिले के साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बीजा और तेंदुवा नयापारा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण करने बेमेतरा जिला पंचायत की सीईओ(CEO) रीता यादव पहुंचीं. इस दौरान साजा जनपद पंचायत (CEO) कांति ध्रुव सहित विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे.

ग्राम पंचायत बीजा में शासकीय डबरी गहरीकरण और निस्तारीकरण का कार्य मनरेगा के तहत चल रहा है. जहां करीब 26 मजदूर काम कर रहे हैं. इस कार्य का सीईओ रीता यादव ने जायजा लिया और मजदूरों से काम के विषय में चर्चा की. काम करने वाले मजदूरों को सीईओ रीता यादव ने कोरोना वायरस के खतरे के बारे में जानकारी दी.

कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी

बेमेतरा सीईओ ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मजदूरों को जानकारी दी. उन्होंने मजदूरों से कहा कि, काम करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मुंह में मास्क या रुमाल बांधकर काम करें, बार-बार हाथ को साबुन धोने और एक जगह एक साथ नहीं रहने को कहा गया. इसके अलावा अन्य राज्यों से वापस आ रहे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें चिन्हांकित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने, पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करने, गांव में पेयजल और निस्तार की उपलब्धता संबंधी जानकारी पंचायत प्रतिनिधि से ली. इस दौरान गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पढे़ं - बेमेतरा: लोकार्पण के 15 महीने बाद गिरा मातृ शिशु अस्पताल के छत का प्लास्टर

CEO रीता यादव ने बीजा के बाद तेंदुवा नयापारा में गौठान के पास नया तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. तालाब निर्माण में करीब 230 मजदूरों को काम में लगाया गया है. सीईओ रीता यादव ने सभी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए. इसके साथ-साथ कर्मचारियों को भी मजदूरों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें - बेमेतरा: जिला पंचायत CEO रीता यादव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

इस दौरान उन्होंने जरूरी सुविधाएं जैसे साबुन-सैनिटाइजर, तत्काल उपचार के लिए मरहम पट्टी, ओआरएस के पैकेट सहित अन्य जरुरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही रोजगार सहायक को निर्धारित मापदंड अनुसार कार्य कराने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, दैनिक माप पंजी में उतना ही माप दर्ज किया जाए, जितना काम हो रहा है. कार्यस्थल पर मस्टरोल पंजी सहित आदेश फाइल रखने के निर्देश भी उन्होंने दिया और मजदूरों के कार्य पूरा होने पर तत्काल हाजिरी दर्ज कर क्रमवार मजदूरों को कार्य छोड़ने के लिए कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.