बेमेतरा: नवागढ़ में जिला लोक कलाकार कल्याण संघ की बैठक संपन्न हुई. मीटिंग में कोरोना काल में जिले के कलाकारों की बढ़ती बेरोजगारी के विषय पर चर्चा हुई और सरकार से आर्थिक सहायता राशि मांगने को लेकर विचार रखे गए. इसपर कलाकारों ने सहमति देते हुए मांग के प्रारूप की चर्चा की.
कलाकारों ने बैठक में यह बात रखी कि कोरोना संक्रमण के चलते उनके कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं. उनका कहना है कि अब वे बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उनका ये भी कहना है कि सरकार सभी वर्गों को कोरोना काल के दौर में सहयोग कर रही है और कलाकारों के लिए कुछ योजना नहीं है.
कलाकारी ही आय का एकमात्र स्रोत
जिला कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्ष निशा चौबे ने कहा कि कलाकार छतीसगढ़ की लोक संस्कृति को संभाल के रखे हैं और कलाकारी कर ही वे अपना जीवन यापन करते हैं, जो रोजगार का एकमात्र साधन है, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने कार्यक्रमों में रोक लगा दी है, जिससे कलाकार बेरोजगार हो गए हैं. इसकी वजह से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. अंत: हम सभी कलाकार सरकार से राहत पैकेज की मांग करेंगे.
बैठक में जिले भर के कलाकार हुए शामिल
बैठक में जिले भर के कलाकार शामिल हुए. कलाकार संघ के प्रदेश महामंत्री गोफेलाल गेंदले, जिला अध्यक्ष निशा चौबे, चित्र सेन, हिमांचल वर्मा, दिलीप टिकरिहा, नारायण निषाद, दिलीप डहरिया, संजू साहू, किरण दुबे, आशीष ठाकुर, बसंत साहू, रघुबीर साहू और बरसन मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित थे.