बेमेतरा: जिला कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन (District Contract Association of Bemetara ) ने कोरोना महामारी के बचाव के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष (CM Relief Fund ) में 2 लाख 8 हजार 200 रुपये का योगदान दिया है. जिला कॉन्ट्रैक्टर संघ ने सहायता राशि का चेक बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा (Bemetara MLA Ashish Chhabra) को सौंपा है. बता दें कोरोना काल में बिगड़े हालातों के बीच कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में बेरला के सेवानिवृत्त शिक्षक पीआर सिन्हा ने 2.50 लाख की लागत से मिनी वेंटिलेटर मशीन दान(mini ventilator machine donation ) की है. इसके अलावा उन्होंने कन्या शाला को 3 लाख का भू-दान दिया है.
जिला कॉन्ट्रेक्टर संघ ने सीएम राहत कोष को दिया दान
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के निवास में जाकर जिला कॉन्ट्रैक्टर संघ के पदाधिकारियों ने विधायक से मुलाकात की है. संघ की ओर से मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए 2 लाख 8 हजार 200 रुपए का चेक भेट किया. विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला कॉन्ट्रैक्टर संघ का आभार जताया है. इस दौरान अखिलेश तिवारी, सुनील सिंह, महेंद्र राठी, मनोज मखीजा, प्रतीक दुबे, मनोज मिश्रा और जोगेंद्र छाबड़ा के साथ अन्य सदस्य विधायक निवास पहुंचे थे.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पताल रेफर करने वाले डॉक्टर सावधान !
सेवानिवृत्त शिक्षक ने किया भू-दान
बेरला में हाल ही में ही सेवानिवृत्त शिक्षक ने 2.50 लाख की लागत से आने वाली मिनी वेंटिलेटर मशीन अस्पताल में दान की थी. वहीं शिक्षक ने शुक्रवार को कन्या शाला माध्यमिक शाला बेरला को करीब 3 लाख की निजी भूमि दान दी है. सेवानिवृत्त शिक्षक के इस कार्य की बेरला क्षेत्र में प्रंशसा की जा रही है.
सीएम राहत कोष में 1 दिन का वेतन काटे जाने के फैसले का कर्मचारी संघों ने जताया विरोध
कोरोना काल में समाजसेवी कर रहे मदद
कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन के दौरान बेमेतरा जिले में विभिन्न समाज सेवी संस्था, समाज प्रमुख और समाजसेवकों ने जिला राहत और प्रदेश राहत फंड के लिए हरसंभव मदद किया.