ETV Bharat / state

बेमेतरा में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा - Bemetara District Administration

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए लगभग सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं बेमेतरा में 4 हजार 647 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी सक्रिय हैं.

Number of corona patients in Bemetra above 4 thousand
बेमेतरा में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार के पार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:04 PM IST

बेमेतराः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब बेमेतरा में लॉकडाउन को बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया है. जिसमें बेमेतरा के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं बाहरी प्रवेश को रोकने के लिए 18 चेक पोस्ट बनाये गए हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद है, शहर से लेकर गांव तक कि गलियां सुनसान हैं. मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वर्तमान में जिले में 4 हजार 647 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

कोरोना की दूसरी लहर से त्राहि-त्राहि मच गया है. जिससे पूरा देश परेशान है. वहीं छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. साथ ही लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर 9109849992 जारी किया गया है.

कोरोना का बढ़ता ग्राफ

बेमेतरा जिले में अबतक 11 हजार 240 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. जिसमें 6 हजार 448 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, वही 4 हाजर 647 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय है. जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में बीते दिनों जहां 364 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 100 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

किनको मिली छूट

बेमेतरा जिले में लॉकडाउन की अवधि में पेट्रोल पंप, अस्पताल और मेडिकल हॉल को खोलने की अनुमति दी गयी है. वहीं दूध विक्रेता पेपर हॉकर और पशु चारा के लिये सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6:30 बजे तक की छूट दी गयी है. साथ ही शासन की गाड़ी और अति आवश्यक वाहनों का आवागमन जारी है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे !

99 हजार 604 लोगों को लगा कोरोना का टीका

बेमेतरा जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड है. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है, वहीं 10 आईसीयू बेड भी है, और होम आइसोलेशन में मरीज का इलाज किया जा रहा है. जिले में आईसीयू बेड बढ़ाये जा रहे हैं, जिसपर निर्माण कार्य जारी है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 74 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. जहां अब तक 99 हजार 604 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले वासियों से कोरोना और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं घर में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही मास्क का उपयोग करने सैनिटाइजर से हाथ धोते रहने की सलाह दी है.

बेमेतराः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब बेमेतरा में लॉकडाउन को बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया है. जिसमें बेमेतरा के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं बाहरी प्रवेश को रोकने के लिए 18 चेक पोस्ट बनाये गए हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद है, शहर से लेकर गांव तक कि गलियां सुनसान हैं. मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वर्तमान में जिले में 4 हजार 647 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

कोरोना की दूसरी लहर से त्राहि-त्राहि मच गया है. जिससे पूरा देश परेशान है. वहीं छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. साथ ही लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर 9109849992 जारी किया गया है.

कोरोना का बढ़ता ग्राफ

बेमेतरा जिले में अबतक 11 हजार 240 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. जिसमें 6 हजार 448 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, वही 4 हाजर 647 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय है. जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में बीते दिनों जहां 364 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 100 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

किनको मिली छूट

बेमेतरा जिले में लॉकडाउन की अवधि में पेट्रोल पंप, अस्पताल और मेडिकल हॉल को खोलने की अनुमति दी गयी है. वहीं दूध विक्रेता पेपर हॉकर और पशु चारा के लिये सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6:30 बजे तक की छूट दी गयी है. साथ ही शासन की गाड़ी और अति आवश्यक वाहनों का आवागमन जारी है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे !

99 हजार 604 लोगों को लगा कोरोना का टीका

बेमेतरा जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड है. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है, वहीं 10 आईसीयू बेड भी है, और होम आइसोलेशन में मरीज का इलाज किया जा रहा है. जिले में आईसीयू बेड बढ़ाये जा रहे हैं, जिसपर निर्माण कार्य जारी है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 74 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. जहां अब तक 99 हजार 604 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले वासियों से कोरोना और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं घर में ही रहने की सलाह दी है. साथ ही मास्क का उपयोग करने सैनिटाइजर से हाथ धोते रहने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.