बेमेतरा: जिले के कोटवार इन दिनों वेतनवृद्धि को लेकर परेशान हैं. इसे लेकर जिलेभर के कोटवार आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां सभी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप न्यायालय के आदेश पर अमल करने की बाद कही.
कोटवार तहसील इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर 3 बार जनदर्शन में आवेदन लगा चुके हैं. कई बार वे एसडीएम और तहसीलदार को भी अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
तहसीलदार को निर्देश
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि मामले में तहसीलदार को आदेश दे दिया गया है. कोटवारों को मानदेय बढ़ाने के साथ उनकी बाकी मांगों पर भी जल्द विचार किया जाएगा. जिससे कोटवारों को सभी सुविधाएं मुहैया हो सके.
कोतवारों की ये है मुख्य मांग-
- 19 जून 2018 के शासन के पूर्व आदेश के अनुसार मानदेय मिले.
- गर्म कोट दिया जाये. जो 15 सालों से नहीं दिया गया है.
- वर्दी की सिलाई का भुगतान शासन करे.
- महीने के प्रथम सप्ताह में वेतन का भुगतान कर दिया जाए.
- उच्च न्यायलय के आदेश के अनुसार मालगुजारी जमीन का हक दिया जाए.