ETV Bharat / state

Diarrhea Outbreak In Bemetara: बेमेतरा में डायरिया के कहर के बीच बड़ी लापरवाही, साजा अस्पताल में सफाई कर्मचारी मरीजों को चढ़ा रहा ड्रिप !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 9:16 PM IST

Diarrhea Outbreak In Bemetara: बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ में डायरिया डरा रहा है. बिलासपुर के बाद अब बेमेतरा के साजा में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गई है. जिसके बाद से साजा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. यहां एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. साजा अस्पताल में सफाई कर्मी मरीजों को ड्रिप चढ़ाते दिखा. जिसके बाद जिला प्रशासन अब मामले में जांच की बात कह रहा है. Diarrhea havoc in Bemetara

Diarrhea Outbreak In Bemetara
बेमेतरा में डायरिया के कहर के बीच बड़ी लापरवाही
बेमेतरा में डायरिया के कहर के बीच बड़ी लापरवाही

बेमेतरा: बेमेतरा का साजा डायरिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है. साजा के डोंगीतराई में डायरिया के प्रकोप से एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग डायरिया की चपेट में हैं. सभी डायरिया पीड़ितों को साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. साजा में डायरिया के बढ़ते मामलों से लगातार हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में है. इधर डायरिया के बढ़ते केसों के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सफाई कर्मी मरीजों को ड्रिप चढ़ाते हुए पाया गया. मामले ने तूल पकड़ा तो अब केस में जांच की बात कही जा रही है.

डायरिया से 14 साल की बच्ची ने तोड़ा दम (Diarrhea Outbreak In Bemetara Saja village ): साजा में डायरिया से 14 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची का नाम लक्ष्मी यादव बताया जा रहा है. इलाज के दौरान इस बच्ची की मौत हुई. डायरिया के बढ़ते केसों को देखते हुए साजा के एसडीएम विश्वास राव मास्के डोंगीतराई गांव पहुंचे. जहां डायरिया पीड़ितों का उन्होंने हाल चाल जाना. उन्होंने गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए जा रहे इलाज की जानकारी ली. अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की और बीएमओ से जानकारी ली है.

Diarrhea Cases Increased In Bilaspur:बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप, दो लोगों की हुई मौत, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कैंप लगाकर लोगों की कर रहे जांच
Diarrhea Patients Increased In Jagdalpur: जगदलपुर के तोकापाल में डायरिया का कहर, मरीजों की संख्या 50 तक पहुंची, कलेक्टर ने लिया जायजा

साजा अस्पताल में बड़ी लापरवाही आई सामने: डायरिया के बढ़ते केसों के बीच साजा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सफाई कर्मचारी पर मरीजों को ड्रिप चढ़ाने का आरोप लगा है. आखिर नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ के होने के बाद भी सफाई कर्मी ने क्यों ड्रिप चढ़ाया. यह समझ से परे है. जिला प्रशासन जांच की बात कह रहा है. साजा SDM विश्वास राव मस्के ने कहा कि सुबह यह जानकारी मिली थी कि डोंगीतराई के लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है. डिहाइड्रेशन की शिकायत है. उन्होंने कहा कि मैंने गांव और अस्पताल जाकर जायजा लिया है. व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है"

बेमेतरा में डायरिया के कहर के बीच बड़ी लापरवाही

बेमेतरा: बेमेतरा का साजा डायरिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है. साजा के डोंगीतराई में डायरिया के प्रकोप से एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग डायरिया की चपेट में हैं. सभी डायरिया पीड़ितों को साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. साजा में डायरिया के बढ़ते मामलों से लगातार हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में है. इधर डायरिया के बढ़ते केसों के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सफाई कर्मी मरीजों को ड्रिप चढ़ाते हुए पाया गया. मामले ने तूल पकड़ा तो अब केस में जांच की बात कही जा रही है.

डायरिया से 14 साल की बच्ची ने तोड़ा दम (Diarrhea Outbreak In Bemetara Saja village ): साजा में डायरिया से 14 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची का नाम लक्ष्मी यादव बताया जा रहा है. इलाज के दौरान इस बच्ची की मौत हुई. डायरिया के बढ़ते केसों को देखते हुए साजा के एसडीएम विश्वास राव मास्के डोंगीतराई गांव पहुंचे. जहां डायरिया पीड़ितों का उन्होंने हाल चाल जाना. उन्होंने गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए जा रहे इलाज की जानकारी ली. अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की और बीएमओ से जानकारी ली है.

Diarrhea Cases Increased In Bilaspur:बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप, दो लोगों की हुई मौत, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कैंप लगाकर लोगों की कर रहे जांच
Diarrhea Patients Increased In Jagdalpur: जगदलपुर के तोकापाल में डायरिया का कहर, मरीजों की संख्या 50 तक पहुंची, कलेक्टर ने लिया जायजा

साजा अस्पताल में बड़ी लापरवाही आई सामने: डायरिया के बढ़ते केसों के बीच साजा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सफाई कर्मचारी पर मरीजों को ड्रिप चढ़ाने का आरोप लगा है. आखिर नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ के होने के बाद भी सफाई कर्मी ने क्यों ड्रिप चढ़ाया. यह समझ से परे है. जिला प्रशासन जांच की बात कह रहा है. साजा SDM विश्वास राव मस्के ने कहा कि सुबह यह जानकारी मिली थी कि डोंगीतराई के लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है. डिहाइड्रेशन की शिकायत है. उन्होंने कहा कि मैंने गांव और अस्पताल जाकर जायजा लिया है. व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है"

Last Updated : Sep 29, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.