ETV Bharat / state

कोंडागांव: जनप्रतिनिधियों ने की केशकाल बीआरसी को हटाने की मांग - कोंडागांव न्यूज

कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखण्ड के बीआरसी प्रकाश साहू को हटाए जाने की मांग की जा रही है. बीआरसी साहू को हटाने की मांग जनप्रतिनिधि कर रहे हैं. उनका आरोप है कि बीआरसी प्रकाश साहू ने काम में लापरवाही बरती है. साथ ही वो लंबे समय तक एक ही स्थान में बने हुए हैं.

MLA Santram Netam
विधायक संतराम नेताम
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:06 AM IST

कोंडागांव: केशकाल विकासखण्ड के बीआरसी प्रकाश साहू को हटाए जाने की मांग की जा रही है. इस संबंध में नव नियुक्त जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम विकासखण्ड के जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य सीएसी और शिक्षक संघटन ने विधायक संतराम नेताम को शिकायती पत्र लिख कर बीआरसी प्रकाश साहू को हटाने की मांग की है. इनका कहना है बीआरसी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं इसलिए इन्हें तत्काल हटाया जाए.

Application written to MLA
विधायक को पत्र लिखकर की शिकायत

धनोरा के जिला पंचायत सदस्य लददु राम उईके ने सीधे कलेक्टर से चर्चा कर इस संबंध में निर्णय लेने का निवेदन भी किया है. इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा के अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री ने भी लगातार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा में गुणवत्त्ता विकास की अनदेखी को लेकर बीआरसी प्रकाश साहू की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी भी बीआरसी को हटाए जाने की मांगों को स्वीकार नहीं किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है.

पढ़ें - पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने संभाला कोंडागांव कलेक्टर का पदभार

बीआरसी पर मनमानी करने का आरोप

वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एल मण्डावी ने भी बताया कि खण्ड स्रोत समन्वयक लगातार 4 वर्ष से कांकेर से आना जाना कर रहे हैं. जबकि शासन की ओर से 7 किमी के दायरे में निजी निवास रखे जाने के साफ निर्देश हैं. इससे पहले बीआरसी भवन में बीईओ (BEO) के मौजूद रहने के कारण बीआरसी समय पर ऑफिस पहुंचते थे, लेकिन बीईओ ऑफिस अलग होने के बाद बीआरसी प्रकाश साहू ने फिर से मानामानी चालू कर दी. कर्मचरियों का कहना है कि कई बार तो खुद मीटिंग रखने के बाद केशकाल ही नहीं आते जिससे कर्मचारियों में व्यापक रोष है.

जनप्रतिनिधियों ने बीआरसी प्रकाश साहू के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए उन्हें जल्द से जल्द हटाने की मांग की है.

कोंडागांव: केशकाल विकासखण्ड के बीआरसी प्रकाश साहू को हटाए जाने की मांग की जा रही है. इस संबंध में नव नियुक्त जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम विकासखण्ड के जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य सीएसी और शिक्षक संघटन ने विधायक संतराम नेताम को शिकायती पत्र लिख कर बीआरसी प्रकाश साहू को हटाने की मांग की है. इनका कहना है बीआरसी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं इसलिए इन्हें तत्काल हटाया जाए.

Application written to MLA
विधायक को पत्र लिखकर की शिकायत

धनोरा के जिला पंचायत सदस्य लददु राम उईके ने सीधे कलेक्टर से चर्चा कर इस संबंध में निर्णय लेने का निवेदन भी किया है. इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा के अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री ने भी लगातार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा में गुणवत्त्ता विकास की अनदेखी को लेकर बीआरसी प्रकाश साहू की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी भी बीआरसी को हटाए जाने की मांगों को स्वीकार नहीं किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है.

पढ़ें - पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने संभाला कोंडागांव कलेक्टर का पदभार

बीआरसी पर मनमानी करने का आरोप

वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एल मण्डावी ने भी बताया कि खण्ड स्रोत समन्वयक लगातार 4 वर्ष से कांकेर से आना जाना कर रहे हैं. जबकि शासन की ओर से 7 किमी के दायरे में निजी निवास रखे जाने के साफ निर्देश हैं. इससे पहले बीआरसी भवन में बीईओ (BEO) के मौजूद रहने के कारण बीआरसी समय पर ऑफिस पहुंचते थे, लेकिन बीईओ ऑफिस अलग होने के बाद बीआरसी प्रकाश साहू ने फिर से मानामानी चालू कर दी. कर्मचरियों का कहना है कि कई बार तो खुद मीटिंग रखने के बाद केशकाल ही नहीं आते जिससे कर्मचारियों में व्यापक रोष है.

जनप्रतिनिधियों ने बीआरसी प्रकाश साहू के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए उन्हें जल्द से जल्द हटाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.