ETV Bharat / state

पानी की तलाश में जंगल से खेतों में आ पहुंचा हिरण - bemetara news

गर्मी के बढ़ते ही जंगली जानवार पानी की तलाश में जंगल से भटकते हुए शहर आ रहे हैं. वहीं हिरण भी अंधियारखोर गांव में पानी की तलाश में आ पहुंचा.

deer bemetara
खेतों में आ पहुंचा हिरण
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:57 PM IST

बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक में हांफ नदी के किनारे बसे गांव अंधियारखोर में खेत में घूमता हिरण देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवागढ एसडीएम को दी. लेकिन लोगों की आहट सुनते ही हिरण खेत से भाग गया.

deer bemetara
खेतों में आ पहुंचा हिरण

दरअसल, लॉकडाउन के बीच लगातार जानवर वन से भटकते हुए खेत खलिहान और शहर की तरफ पहुंच रहे हैं. इसी बीच विचरण करता एक हिरण किसान हरि साहू के खेत में आ पहुंचा. हिरण कुछ देर इधर-उधर घूमता रहा फिर पानी पी कर वो जंगल की ओर भाग गया.

बता दें कि बेमेतरा जिला में कभी-कभी कवर्धा और लोरमी जिले के जंगल से भटक कर हिरण, भालू और दूसरे जंगली जानवर गांव में आ जाते हैं.

बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक में हांफ नदी के किनारे बसे गांव अंधियारखोर में खेत में घूमता हिरण देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवागढ एसडीएम को दी. लेकिन लोगों की आहट सुनते ही हिरण खेत से भाग गया.

deer bemetara
खेतों में आ पहुंचा हिरण

दरअसल, लॉकडाउन के बीच लगातार जानवर वन से भटकते हुए खेत खलिहान और शहर की तरफ पहुंच रहे हैं. इसी बीच विचरण करता एक हिरण किसान हरि साहू के खेत में आ पहुंचा. हिरण कुछ देर इधर-उधर घूमता रहा फिर पानी पी कर वो जंगल की ओर भाग गया.

बता दें कि बेमेतरा जिला में कभी-कभी कवर्धा और लोरमी जिले के जंगल से भटक कर हिरण, भालू और दूसरे जंगली जानवर गांव में आ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.