बेमेतरा : खेत में काम कर रहे शख्स को सांप ने डस लिया, आदमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना नवागढ़ के सुकुलपारा की है. बलराम सोनकर अपने खेत में निदाई का काम कर रहा था, इसी दौरान अचानक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया, जिसके बाद परिजन बलराम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई.
सुकुलपारा नवागढ़ में रहने वाला बलराम सोनकर रोज की तरह ही अपने खेत में काम करने गया था, इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे डस लिया. जिसकी जानकारी शख्स ने परिजन को दी गई. आनन-फानन में परिवारवालों ने बलराम को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बलराम के शव को परिजन को सौंप दिया है. पीड़ित परिवार को नवागढ़ विधायक ने 10 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की है.
पढ़ें : सर्पदंश की घटना में देरी और अंधविश्वास मरीजों के लिए हो सकती है जानलेवा
बिल से बाहर आ रहे जहरीले जीव
बता दें कि बारिश होने के कारण अंचल में उमस एवं गर्मी बढ़ गई है, जिसके कारण जहरीले जीव जंतु लगातार बिल से बाहर आने के ही खेतों में काम कर रहे किसानों को अपना निशाना बना रहे हैं. बता दें की सर्पदंश से आदमी की मौत के बाद स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की त्वरित सहायता राशि प्रदान की है. इसके साथ ही उन्होंने आरबीसी प्रकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है.
समय पर इलाज जरूरी
सर्पदंश से होने वाली मौत पर डॉक्टरों का कहना है कि यदि मरीज को समय पर उचित इलाज मिले तो उसे बचाया जा सकता है. लेकिन देरी और अंधविश्वास के कारण भी मरीज की जान चली जाती है.