ETV Bharat / state

बेमेतरा: थानखम्हरिया में बिजली विभाग के अभियंता पर हुआ जानलेवा हमला, संघ ने एसपी से की शिकायत - एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन

थान खम्हरिया बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर अज्ञात आरोपियों ने कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की. मामले में कनिष्ठ अभियंता ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं बुधवार को अभियंता संघ ने मामले की शिकायत एसपी से की है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.

deadly-attack-on-engineer-of-electricity-department-in-thankhamharia
अभियंता पर हुआ जानलेवा हमला
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:38 AM IST

बेमेतरा: थान खम्हरिया सब स्टेशन के अंतर्गत बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. मामले में बुधवार को अभियंता संघ ने एसपी दिव्यांग पटेल से शिकायत की. साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के अभियंता पर हुआ जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ 27 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. जब कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में शसकीय कार्य का संपादन कर रहे थे. तभी करीब शाम 5 बजे अज्ञात लोगों ने अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके खिलाफ अभियंता विमल कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले में गृह मंत्री, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

अभियंता संघ ने एसपी से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोंपाधि अभियंता संघ के बैनर तले कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू जिला कार्यालय बेमेतरा पहुंचे. मामले में एसपी से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंपकर कहा कि इस प्रकार की घटना की हम घोर निंदा करते हैं. इस घटना से संघ के सदस्यों में रोष व्याप्त है.

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

मामले में अभियंता संघ के सदस्य गुलाब साहू ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. सेवकों पर किस तरीके का अत्याचार किया जा रहा है, जिसे हम सहन नहीं करेंगे. वहीं विद्युत अभियंता समीर पांडेय ने मामले की कड़ी निंदा की है. साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बेमेतरा: थान खम्हरिया सब स्टेशन के अंतर्गत बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. मामले में बुधवार को अभियंता संघ ने एसपी दिव्यांग पटेल से शिकायत की. साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के अभियंता पर हुआ जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ 27 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. जब कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में शसकीय कार्य का संपादन कर रहे थे. तभी करीब शाम 5 बजे अज्ञात लोगों ने अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके खिलाफ अभियंता विमल कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले में गृह मंत्री, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

अभियंता संघ ने एसपी से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोंपाधि अभियंता संघ के बैनर तले कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू जिला कार्यालय बेमेतरा पहुंचे. मामले में एसपी से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंपकर कहा कि इस प्रकार की घटना की हम घोर निंदा करते हैं. इस घटना से संघ के सदस्यों में रोष व्याप्त है.

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

मामले में अभियंता संघ के सदस्य गुलाब साहू ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. सेवकों पर किस तरीके का अत्याचार किया जा रहा है, जिसे हम सहन नहीं करेंगे. वहीं विद्युत अभियंता समीर पांडेय ने मामले की कड़ी निंदा की है. साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.