बेमेतरा : जिले में भीषण गर्मी के कारण फलों की खेती कर रहे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं इस गर्मी से फसलें भी अछूती नहीं रह गई हैं. भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा नुकसान यदि किसी को हुआ है तो वो हैं पपीते की खेती करने वाले किसान, जिन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
तेज गर्मी के कारण पपीते के पेड़ भी लू की चपेट में आ गए हैं, जिससे सारे पपीते झुलस गए हैं. इस कारण किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में हताश किसानों ने फिर से पपीतों की जुताई शुरू कर दी है.
जिले के ग्राम अतरिया में पपीते की खेती कर रहे किसान नरेंद्र ने बताया कि, '14 एकड़ में 14 लाख का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है. ऊपर से दलाल और कोचिए के कारण भाव भी नहीं मिल पा रहा है'. दूसरे किसान जोगेंद्र सिंह ने बताया कि, 'पपीते का थोक भाव 4 से 5 रुपए किलो था, लेकिन दलालों और बिचौलिए ने पहले भाव बिगाड़ा और अब पानी की कमी और भीषण गर्मी के कारण फसल खराब होने से किसान परेशान हैं'.