ETV Bharat / state

बेमेतरा : भीषण गर्मी से फसल हो रही चौपट, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें

भीषण  गर्मी से सबसे ज्यादा नुकसान यदि किसी को हुआ है तो वो हैं पपीते की खेती करने वाले किसान, जिन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पपीते की खेती
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:15 PM IST

बेमेतरा : जिले में भीषण गर्मी के कारण फलों की खेती कर रहे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं इस गर्मी से फसलें भी अछूती नहीं रह गई हैं. भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा नुकसान यदि किसी को हुआ है तो वो हैं पपीते की खेती करने वाले किसान, जिन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पपीते की खेती करने वाले किसानो को नुकसान

तेज गर्मी के कारण पपीते के पेड़ भी लू की चपेट में आ गए हैं, जिससे सारे पपीते झुलस गए हैं. इस कारण किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में हताश किसानों ने फिर से पपीतों की जुताई शुरू कर दी है.

जिले के ग्राम अतरिया में पपीते की खेती कर रहे किसान नरेंद्र ने बताया कि, '14 एकड़ में 14 लाख का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है. ऊपर से दलाल और कोचिए के कारण भाव भी नहीं मिल पा रहा है'. दूसरे किसान जोगेंद्र सिंह ने बताया कि, 'पपीते का थोक भाव 4 से 5 रुपए किलो था, लेकिन दलालों और बिचौलिए ने पहले भाव बिगाड़ा और अब पानी की कमी और भीषण गर्मी के कारण फसल खराब होने से किसान परेशान हैं'.

बेमेतरा : जिले में भीषण गर्मी के कारण फलों की खेती कर रहे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं इस गर्मी से फसलें भी अछूती नहीं रह गई हैं. भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा नुकसान यदि किसी को हुआ है तो वो हैं पपीते की खेती करने वाले किसान, जिन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पपीते की खेती करने वाले किसानो को नुकसान

तेज गर्मी के कारण पपीते के पेड़ भी लू की चपेट में आ गए हैं, जिससे सारे पपीते झुलस गए हैं. इस कारण किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में हताश किसानों ने फिर से पपीतों की जुताई शुरू कर दी है.

जिले के ग्राम अतरिया में पपीते की खेती कर रहे किसान नरेंद्र ने बताया कि, '14 एकड़ में 14 लाख का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है. ऊपर से दलाल और कोचिए के कारण भाव भी नहीं मिल पा रहा है'. दूसरे किसान जोगेंद्र सिंह ने बताया कि, 'पपीते का थोक भाव 4 से 5 रुपए किलो था, लेकिन दलालों और बिचौलिए ने पहले भाव बिगाड़ा और अब पानी की कमी और भीषण गर्मी के कारण फसल खराब होने से किसान परेशान हैं'.

Intro:भीषण गर्मी में फलों की खेती कर रहे किसानो को दोहरी मार
पपीते की खेती को लगी लू, लाखो का नुकसान

बेमेतरा 28 मई

जिले में भीषण गर्मी के कारण फलों की खेती कर रहे किसानो को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है बड़े तातद में फसल हो रही फसल लगातार खराब हो रही है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।

जिले में पपीता की खेती कर रहे किसानो को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है पपीते की फसल पेड़ो के ही झुलस गए है उन्हें भी लूं की कहर ने अपने चपेट में ले लिया है।जिस कारण किसान तोड़ने में भी रुचि नही दिखा रहे है और खेतों की फिर से जुटाई कर रहे है।

जिले के ग्राम अतरिया में 14 एकड़ में पपीते की खेती कर रहे किसान नरेंद्र सिंह जाट जोगेंद्र सिंह जाट ने बताया कि 14 एकड़ में 14 लाख का नुकसान झेलना पड़ा हैं । ऊपर से दलाल और कोचिये के कारण भाव नही मिल पा रहा हैं ।

किसान जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पपीते का थोक भाव 4-5 रु किलो था परंतु दलालो और बिचौलिए ने पहले भाव बिगाड़ा और अब पानी की कमी भीषण गर्मी कर कारण किसान परेशान है।

बाईट-नरेंद्र सिंह जाट सफेद शर्त
बाईट-जोगेंद्र सिंह जाट पिंक शर्त Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.