बेमेतरा: बेमेतरा में इन दिनों चैत्र नवरात्रि की धूम है. जिले के देवी मंदिरों में सुबह से लेकर रात तक मांदर की थाप सुनाई देती है. जिससे जिले का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. आज दुर्गाअष्टमी है. सुबह से ही देवी के मंदिर में भक्तों का जमावड़ा है. नगर के माता भद्रकाली और शीतला मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग दुर्गा अष्टमी के मौके पर माता के दर्शन करने मंदिर में पहुंच रहे हैं.
नवरात्र पर देवी मंदिरों में विशेष सजावट: देवी मंदिरों से लेकर नगर के विभिन्न गलियों में नवरात्र को लेकर विशेष सजावट की गई है. सभी मंदिरों को लाइटों से सजाया गया है, जिससे नगर की शोभा और भी बढ़ गई है. बेमेतरा जिले के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया धाम बुचीपुर, श्री सिद्धि माता देवी मंदिर बैजलपुर संडी, माता शक्ति मंदिर नवागढ़ में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. इसके अलावा माता भद्रकाली शीतला मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर विशेष सजावट की गई है. इन मंदिरों में भीड़ उमड़ी है. यहां भक्त माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Navami Special: मराठा स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है बिलासपुर का राम मंदिर, मुस्लिम कारीगर ने किया था निर्माण
देवी मंदिरों में दूर दूर से आ रही सेवा टोली: नवरात्र पर्व के मौके पर देवी मंदिरों में जस गीत का गायन किया जा रहा है. इसकी टोलियां दूर-दूर से बेमेतरा के मंदिरों में पहुंच रही है.देर रात तक मादर की थाप गूंज रही है. शहर और गांव में हवन किया जा रहा है.
माता भद्रकाली मंदिर में 1608 ज्योत जलाए गए : माता भद्रकाली मंदिर के पुजारी प्रहलाद तिवारी ने बताया कि "नवरात्र पर्व पर 1608 मनोकामना ज्योति मंदिर में भक्तों ने दीप जलाए हैं."