बेमेतरा: प्रदेश सरकार की ओर से क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, जिसके तहत गांव के प्रतिभावान बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल पाएगा. प्रदेश सरकार जिला स्तर पर सीपीएल T20 के नाम से क्रिकेट मैच का आयोजन करा रही है, जिससे ग्रामीण स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों को ऊपर के लेवल पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.
बेसिक स्कूल खेल मैदान में विधायक आशीष छावड़ा ने CPL T20 क्रिकेट टूर्मानेंट की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार ने क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छी पहल की है. इससे गांव में छिपी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिल पाएगा. इसके लिए मैं जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं'.
जोन समिति का गठन
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से जिले में जोन समिति का गठन किया गया है, जिनके सामने सभी क्रिकेट खिलाड़ी खेल का प्रदर्शन करेंगे. जहां से उन्हें चयनित कर मंच प्रदान किया जाएगा.