बेमेतरा: नगर पंचायत मारो के स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के मद से बिना सदस्यों की जानकारी के लाखों रुपए की खरीदी की गई है. इस सामाग्री खरीदी को लेकर हंगामा मच गया है. सदस्यों ने जीवनदीप समिति मद के तहत खरीदे गए सभी समाग्रियों की जांच की मांग की है. साथ ही खरीदी में भ्रष्टाचार किए जाने की आशंका जताई है. CMHO डॉक्टर सतीश शर्मा ने जांच की बात कही है.
पढ़ें: SPECIAL : सहमति या जबरदस्ती?, लगातार बढ़ते बलात्कार के केस को लेकर उठते कई सवाल
पूरा मामला नगर पंचायत मारो के अस्पताल का है. जहां जीवनदीप समिति की बैठक हुई. इस दौरान सामाग्री खरीदी के एवज जिम्मेदार अधिकारी के किए गए भुगतान को लेकर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. जीवनदीप समिति के हिसाब में लगे लाखों के भुगतान को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जीतेंद्र तिवारी ने बताया कि जीवनदीप मद से खरीदी किए गए समाग्रियों के बिल नहीं दिखाने से यह तय हुआ कि डॉक्टरों ने राज छिपाया है. बिल प्राप्त होंने पर चौकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसकी जांच की मांग की गई है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना मरीज से ज्यादा चार्ज वसूलने पर निरस्त हो सकती है अस्पताल को मिली इलाज की अनुमति
इन भुगतानों से आशंका बढ़ी
नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि अधिकारियों ने मारो में जिस नाम से होटल नहीं है उस नाम से भुगतान किया है. 71 किलोग्राम छेवारी लड्डू की खरीदी 600 रुपए की दर से एक छोटे से गांव से की गई है. जिसके एवज में 42 हजार 600 का भुगतान किया गया है. मारो के नजदीक में लड्डू नहीं मिलना चिंताजनक है. कपड़े मारो से 60 किलोमीटर दूर खंडसरा से खरीदे गए हैं. जिसमे शॉल, मच्छरदानी, टॉवेल सहित 79 हजार 500 की खरीदी की गई है. वहीं टीवी 100 किलोमीटर दूर सरदा गांव की दुकान से लिया गया है. 22 हजार 500 का ड्रोन कैमरा खरीदा गया, जो आज तक मारो अस्पताल में मंडराते नजर नहीं आया है.