बेमेतराः छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. बेमेतरा साजा के आदर्श बालक हाईस्कूल में 5 स्कूली बच्चे और 1 शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद एसडीएम ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है.
साजा में कोरोना की दूसरी लहर की तर्ज पर ही एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 21 जनवरी को शासकीय आदर्श स्कूल में 75 बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ. इसमें 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. 18 स्टाफ शिक्षकों की कोरोना जांच भी हुई, जिसमें एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
Omicron Common Cold Or Flu: कैसे पता करें कि आपको सर्दी है, फ्लू या कोविड-19
एसडीएम ने दिया स्कूल बंद करने का आदेश
साजा बीएमओ डॉ.अश्वनी वर्मा ने बताया कि स्कूल में एंटीजन कीट से जांच की गई है. 5 बच्चों और एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव को होम आइसोलेट किया जाएगा. किसी को भी कोई परेशानी नहीं है. टीमें लगातार निगरानी रखेंगी. साजा SDM धनराज मरकाम ने एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश प्राचार्य को दिया है.