बेमेतरा: साजा नगर पंचायत में नाइट चौपाल क्लब की ओर से सफाई कर्मचारी ,पुलिस थाना के समस्त स्टाफ और सरकारी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया.
कोरोना फाइटर्स (डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, सफाईकर्मी) लगातार संकट के इस घड़ी में अपने कार्यों को लगन के साथ कर रहे हैं. अस्पतालों में डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर सहित लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर पुलिस मुस्तैद हैं. वहीं पुलिस लॉकडाउन का पालन करने का काम भी बखूबी से कर रही है, जिनकी लोग लगातार सराहना भी कर रहे है.
कोरोना फाइटर्स का किया गया सम्मान
इन्हीं कोरोना फाइटर्स के काम से प्रभावित होकर साजा नाइट चौपाल क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों का स्वागत सम्मान किया है. इस संबंध में चौपाल क्लब के मेंबर राजेश राठी ने बताया कि 'जब से कोरोना महामारी ने भारत में दस्तक दी है, तब से पुलिस प्रशासन, स्थानीय नगर पालिका, सामान्य प्रशासन विभाग और स्वास्थ विभाग जिस तत्परता से हमारी सेवा कर रही है. हमारी रक्षा कर रही है. इन सभी चीजों को देखते हुए ही हमने कोरोना फाइटर्स का सम्मान करने का निर्णय लिया है.'
बता दें कि क्लब के सदस्यों ने थाना पहुंचकर साजा TI के और स्टाफ के कर्मचारियों, अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टॉफ ,नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया. इस दौरान राजेश राठी, विजय कुमार चांडक, संतोष ठाकुर दास राठी, संतोष सत्यनारायण राठी,अमृतलाल छाजेड़, जयचंद जैन ,सुरेश चांडक, नरेंद्र राठी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.