बेमेतरा: छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइया संयुक्त संघ के तत्वाधान में बेमेतरा रसोइया संघ तहसील इकाई के पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं (rasoiya sangh protest in bemetara). बुधवार से अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है (Bemetara latest news).
रसोइया संघ का विरोध प्रदर्शन शुरू: रसोइया संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ''कलेक्टर दर पर मानदेय, नियमितीकरण, नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है. जब तक मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा (cook union protest in Bemetara).
ये भी पढ़ें: बेमेतरा के जाता स्कूल में हादसा, क्लासरुम का खप्पर गिरा,बाल बाल बचे बच्चे
कम राशि मिलने से रसोइया परेशान: रसोइया संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमें शासन द्वारा बहुत कम राशि दी जाती है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. हमें कलेक्टर दर पर वेतन मिलना चाहिए ताकि परिवार चलाया जा सके.'' बहरहाल अब रसोइया कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से स्कूलों के मध्यान्ह भोजन का हाल राम भरोसे ही रहेगा.संघ का कहना है कि, 'ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को लगातार जारी रखने के लिए मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन वर्षों से किया जा रहा है. इसके कर्मचारियों को स्वादिष्ट भोजन पकाने और खिलाने का कार्यभार निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही रसोइए वर्षों से मानदेय राशि पर निष्ठापूर्वक काम कर रहे हैं. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में इनकी सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए.
रसोइया संघ की मांगें
- मध्यान्ह भोजन रसोइया को सेटअप में लाना
- रसोइयों को कलेक्टर दर पर मानदेय देना
- रसोइयों को पूर्णकालीन करना
- रसोइयों को शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का दर्जा देना
- भोजन बनाने के लिए स्कूलों में गैस सिलेंडर की व्यवस्था