ETV Bharat / state

बेमेतरा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का विरोध - Bemetara District

बेमेतरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ रैली निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा बैलगाड़ी की सवारी करते नजर आये. इधर, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपने समर्थकों के साथ नांदघाट में साइकिल रैली निकाली.

increasing-prices-of-petrol-and-diesel
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:10 PM IST

बेमेतरा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने साइकिल और बैलगाड़ी रैली निकाल कीमतों में वृद्धि का विरोध किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया है. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस केंद्र पर लगातार हमलावर है. लगातार ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध

बेमेतरा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर रैली निकाली गई. रैली कांग्रेस भवन से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए नवीन बाजार पहुंची. जिसमें विधायक आशीष छाबड़ा ने बैलगाड़ी की सवारी कर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. देश के PM नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया है. नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपने समर्थकों के साथ नांदघाट में साइकिल रैली निकालकर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं साजा में भी कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान साजा एसडीएम आशुतोष चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से हैवानियत: 10 दिन के अंदर रेप और छेड़छाड़ के 7 केस दर्ज, डभरा में आरोपी गिरफ्तार

केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक गरीब विरोधी सरकार है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जब से केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई है, हर साल पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. किसानों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

बता दें, लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. प्रदेश भर में इसे लेकर आक्रोश है. कांग्रेस कर्यकर्ता जगह-जगह केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में विपक्ष प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहा है. कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार से टैक्स कम करने को कहा था.

बेमेतरा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने साइकिल और बैलगाड़ी रैली निकाल कीमतों में वृद्धि का विरोध किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया है. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस केंद्र पर लगातार हमलावर है. लगातार ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध

बेमेतरा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर रैली निकाली गई. रैली कांग्रेस भवन से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए नवीन बाजार पहुंची. जिसमें विधायक आशीष छाबड़ा ने बैलगाड़ी की सवारी कर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. देश के PM नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया है. नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपने समर्थकों के साथ नांदघाट में साइकिल रैली निकालकर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं साजा में भी कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान साजा एसडीएम आशुतोष चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से हैवानियत: 10 दिन के अंदर रेप और छेड़छाड़ के 7 केस दर्ज, डभरा में आरोपी गिरफ्तार

केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक गरीब विरोधी सरकार है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जब से केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई है, हर साल पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. किसानों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

बता दें, लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. प्रदेश भर में इसे लेकर आक्रोश है. कांग्रेस कर्यकर्ता जगह-जगह केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में विपक्ष प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहा है. कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार से टैक्स कम करने को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.