ETV Bharat / state

नवागढ़ में वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - किसान नीति

नवागढ़ में विधानसभा स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की कृषि नीतियों को लेकर जमकर हमला किया.

Virtual Kisan Sammelan in Nawagarh
सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:27 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर नवागढ़ में विधानसभा स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की किसान नीति पर जमकर भड़ास निकाली गई. वर्चुअल रैली का प्रसारण प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से किया जा रहा था.

वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन

वर्चुअल किसान रैली को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने संबोधित किया. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की कृषि नीति का पुरजोर विरोध किया. वहीं इस कानून को वापस लेने की मांग की. मंत्रियों ने कहा की यदि हम इस कानून को स्वीकार करेंगे तो किसान, प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकेंगे. कांग्रेस का कहना है कि इस कानून से केवल उद्योगपति और बड़े व्यपारियों को ही फायदा है.

SPECIAL: 'धान के कटोरे' में परेशान किसान, कर्ज माफी और बोनस के बाद भी दे रहे जान

'बिना चर्चा के पास किया गया बिल'

कार्यक्रम में गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दूसरे दलों से चर्चा किए बिना ही इस बिल को बहुमत के आधार पर संसद में पास करा लिया. जो पूरी तरह से देश के किसानों के हित के खिलाफ है. जिसमें केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा है. जब तक ये काला कानून केंद्र सरकार वापस न ले ले, तब तक कांग्रेस पार्टी किसान हित में विरोध करती रहेगी.

किसान और कार्यकर्ता रहे मौजूद

किसान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिधर दीवान, सुशील साहू, विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी सहित किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बेमेतरा: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर नवागढ़ में विधानसभा स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की किसान नीति पर जमकर भड़ास निकाली गई. वर्चुअल रैली का प्रसारण प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से किया जा रहा था.

वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन

वर्चुअल किसान रैली को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने संबोधित किया. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की कृषि नीति का पुरजोर विरोध किया. वहीं इस कानून को वापस लेने की मांग की. मंत्रियों ने कहा की यदि हम इस कानून को स्वीकार करेंगे तो किसान, प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकेंगे. कांग्रेस का कहना है कि इस कानून से केवल उद्योगपति और बड़े व्यपारियों को ही फायदा है.

SPECIAL: 'धान के कटोरे' में परेशान किसान, कर्ज माफी और बोनस के बाद भी दे रहे जान

'बिना चर्चा के पास किया गया बिल'

कार्यक्रम में गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दूसरे दलों से चर्चा किए बिना ही इस बिल को बहुमत के आधार पर संसद में पास करा लिया. जो पूरी तरह से देश के किसानों के हित के खिलाफ है. जिसमें केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा है. जब तक ये काला कानून केंद्र सरकार वापस न ले ले, तब तक कांग्रेस पार्टी किसान हित में विरोध करती रहेगी.

किसान और कार्यकर्ता रहे मौजूद

किसान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिधर दीवान, सुशील साहू, विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी सहित किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.