बेमेतरा : पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ भी अलर्ट है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने पशु चिकित्सा विभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने पक्षियों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही सभी शासकीय एवं अशासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र, पॉल्ट्री व्यवसाय केंद्रों का सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए हैं.
पशुधन विभाग ने राज्य के 7 जिलों में स्थित शासकीय पॉल्ट्री फार्मों में एकत्र सैंपल की जांच की. इसमें बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. वहीं जिला प्रशासन के जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. राज्य में बर्ड फ्लू के प्रवेश को रोकने के लिए जिले को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. पक्षियों के असामान्य बीमारी और मृत्यु होने की स्थिति में अधिकारियों को सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें : विदेशी पक्षियों के आने से भी फैलता है बर्ड फ्लू !
सुरक्षा के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को जंगली व प्रवासी पक्षियों के इलाके में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. वन विभाग से समन्वय स्थापित कर पोखर, झील, नदी-नाले चिन्हांकित कर उन क्षेत्रों की खास निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को बर्ड फ्लू की रोकथाम और सुरक्षा के सभी नियमों की जानकारी देने के के आदेश दिए गए हैं. इससे निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, रसायन और पीपीई किट को तैयार रखने की भी हिदायत दी गई है. बैठक में पशुधन, स्वास्थ्य और अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे.