बेमेतरा: जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर शिव अनंत तयाल ने अहम आदेश दिए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा.
जिला कलेक्टर शिव अनंत तायल बुधवार को नवागढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने जनपद पंचायत नवागढ़ में ब्लॉक के सरपंच और सचिवों की संयुक्त बैठक ली. जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिशा-निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कोविड टेस्ट में तेजी लाने के लिए कहा.
बाहर से आए लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
सरपंच-सचिवों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. गांव में बाहर से आने वाले लोगों का सबसे पहले कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सरपंच-सचिवों से गांव में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन की गाइडलाइन का पालन कराने और जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील की.
दुर्गः धारा 144 तोड़ने वालों पर बरती जा रही सख्ती
कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कार्य मे तेजी लाने दिए निर्देश
कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश आधिकारियों को दिए हैं. बैठक में नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे, जनपद पंचायत सीईओ नरपत लाल साहू, बीएमओ आशीष वर्मा सहित क्षेत्र के सरपंच और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.