बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बुधवार को MCH अस्पताल और जिला कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और कोरोना मरीजों को जरूरी सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारी और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ते जा रहा है. जिसके मद्देनजर कलेक्टर तायल लगातार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था के साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए आने वाले बुजुर्गों के खास ख्याल रखने के दिशा निर्देश दिए.
टूटे सभी रिकॉर्ड: 4,563 नए मरीज और 28 की मौत
mch अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था: कलेक्टर
कलेक्टर ने कहां कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए MCH अस्पताल को फिर से कोविड अस्पताल बनाया गया है. यहां 100 बेड की व्यवस्था है. साथ ही लाइफ स्पोर्ट सिस्टम की सुविधा भी है. अस्पताल में कलेक्टर ने सफाई का जायजा लिया. साथ ही कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.