बेमेतरा: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. बेमेतरा कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी शिव अनंत तायल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में धारा-144 लागू कर दिया है.
शिव अनंत तायल ने जारी आदेश में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है, जो कि विश्व के अलग-अलग देशों में कुछ सप्ताह पहले महामारी का रूप ले चुकी है. वहीं डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से पीड़ित मरीज से दूर रहने की हिदायत दी है.
दुकानदारों से की गई दुकान बंद करने की अपील
बता दें, धारा 144 लागू होने के बाद साजा नगर पंचायत सीएमओ पूरी टीम के साथ दुकानदारों को दुकान बंद करने कि अपील कर रहे हैं. वर्तमान में फैले कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर से कोरोना वायरस के बचाव के लिए नगर भ्रमण कर होटल, फल दुकान, गुपचुप, चार्ट, इडली डोसा जैसे अन्य सभी भीड़ वाले जगह को बंद कराया गया है.