ETV Bharat / state

बेमेतरा : कलेक्टर ने कैप कवर से धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश - कलेक्टर शिव अनंत तायल

कलेक्टर शिवअनंत तायल ने धान उपार्जन कार्य की अधिकारी-कर्मचारी की बैठक कर समीक्षा की. जिले में हो रहे बारिश से बचने कैप कवर से ढंककर रखने के निर्देश दिए हैं.

Collector gave instructions to protect paddy with cap cover
कलेक्टर ने कैप कवर से धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:22 PM IST

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने धान उपार्जन कार्य के अधिकारी-कर्मचारी की बैठक लेकर समीक्षा की. जिले में हो रही बारिश से बचने धान को कैप कवर से ढंककर रखने के निर्देश दिए हैं. जिले में अब तक 4.17 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है. बता दें कि अब धान खरीदी की मियाद 5 दिन बढ़ाकर 20 फरवरी तक किया गया है. जिले की 53 सहकारी समितियों के अंतर्गत 91 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. जिले में अब तक 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की हुई है. जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है. राइसमिलर्स द्वारा उठाव 2 लाख 26 हजार 335 मीट्रिक टन और परिवहन कर्ताओं ने समिति से धान उठाव 1 लाख 66 हजार 754 मीट्रिक टन शामिल है. जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है.

कलेक्टर ने कैप कवर से धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

सावधानी बरतने के दिए निर्देश
कलेक्टर तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करें. जो टोकन कटवाकर पहली बार धान उपार्जन करने आ रहे हैं, उन किसान को सबसे पहले प्राथमिकता दें. उन्होंने कहां की धान खरीदी के बीच कोचिया और बिचैलिया से अवैध रूप से धान खपाने की कोशिश करेगें. इस पर विशेष सतर्कता बरती जाए. तीसरा टोकन जारी होता है. उसका सत्यापन करने के बाद ही धान खरीदी करें. धान खरीदी के अंतिम दिनों में धान की आवक बढ़ने पर बारदाने का उपयोग करें0. बेमौसम बारिश से बचने के लिए कैंप कवर के माध्यम से ढकने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि समितियों से धान का उठाव शीघ्र करवाएं. धान संग्रहण केंद्र सरदा और लेजवारा में धान संग्रहित करते समय परिवहन व्यय की लागत में कमी लाएं.

कई अधिकारी रहे मौजूद

जिले में हो रही बेमौसम बारिश से कैप कवर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आरके वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा, जिला विपणन अधिकारी एस राहुल उपस्थित थे.

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने धान उपार्जन कार्य के अधिकारी-कर्मचारी की बैठक लेकर समीक्षा की. जिले में हो रही बारिश से बचने धान को कैप कवर से ढंककर रखने के निर्देश दिए हैं. जिले में अब तक 4.17 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है. बता दें कि अब धान खरीदी की मियाद 5 दिन बढ़ाकर 20 फरवरी तक किया गया है. जिले की 53 सहकारी समितियों के अंतर्गत 91 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. जिले में अब तक 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की हुई है. जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है. राइसमिलर्स द्वारा उठाव 2 लाख 26 हजार 335 मीट्रिक टन और परिवहन कर्ताओं ने समिति से धान उठाव 1 लाख 66 हजार 754 मीट्रिक टन शामिल है. जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है.

कलेक्टर ने कैप कवर से धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

सावधानी बरतने के दिए निर्देश
कलेक्टर तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करें. जो टोकन कटवाकर पहली बार धान उपार्जन करने आ रहे हैं, उन किसान को सबसे पहले प्राथमिकता दें. उन्होंने कहां की धान खरीदी के बीच कोचिया और बिचैलिया से अवैध रूप से धान खपाने की कोशिश करेगें. इस पर विशेष सतर्कता बरती जाए. तीसरा टोकन जारी होता है. उसका सत्यापन करने के बाद ही धान खरीदी करें. धान खरीदी के अंतिम दिनों में धान की आवक बढ़ने पर बारदाने का उपयोग करें0. बेमौसम बारिश से बचने के लिए कैंप कवर के माध्यम से ढकने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि समितियों से धान का उठाव शीघ्र करवाएं. धान संग्रहण केंद्र सरदा और लेजवारा में धान संग्रहित करते समय परिवहन व्यय की लागत में कमी लाएं.

कई अधिकारी रहे मौजूद

जिले में हो रही बेमौसम बारिश से कैप कवर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आरके वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा, जिला विपणन अधिकारी एस राहुल उपस्थित थे.

Intro:एंकर-कलेक्टर शिव अनंत तायल ने धान उपार्जन कार्य की अधिकारी कर्मचारी की बैठक कर समीक्षा किया और जिले में हो रहें बारिश से बचने कैप कवर से ढंक कर रखने के निर्देश दिए बेमेतरा जिले में अब तक 4.17 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। बता दे कि अब धान खरीदी की मियाद 5 दिन बढ़ाकर 20 फरवरी तक किया गया हैं।Body:(जिले में अब तक 4 लाख मीट्रिक टन धान की हुई ख़रीदी)
जिले की 53 सहकारी समितियो के अंतर्गत 91 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गए है। जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। राईस मिलर्स द्वारा उठाव 226335 मीट्रिक टन एवं परिवहन कर्ताओं द्वारा समिति से धान उठाव 166754 मीट्रिक टन शामिल है।
(कलेक्टर ने धान उपार्जन ख़रीदी में सावधानी बरतने दिए दिशा निर्देश)
कलेक्टर तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानो को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। लघु एवं सीमांत किसानो को प्राथमिकता दे। सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करे। जो टोकन कटवाकर पहली बार धान उपार्जन करने आ रहे है उन किसानो को सबसे पहले प्राथमिकता दे उन्होंने कहाँ की धान खरीदी के बीच कोचिया एवं बिचैलिया के द्वारा अवैध रूप से धान खपाने की कोशिश करेगें इस पर विशेष सतर्कता बरती जाये। तीसरा टोकन जारी होता है उसका सत्यापन करने के उपरांत ही धान खरीदी करे। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रो में बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि धान खरीदी के अंतिम दिनों मे धान की आवक बढ़ने पर बारदाने का उपयोग किया जा सके। बेमौसम बारिश से बचने के लिए कैप कवर के माध्यम से ढकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया की समितियो से धान का उठाव शीघ्र करवाये। ताकि धान संग्रहण केन्द्र सरदा एवं लेजवारा में धान संग्रहित करते समय परिवहन व्यय की लागत में कमी आये।Conclusion:(sum)
कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने जिला कार्यालय के संयुक्त सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक कर धान खरीदी कार्यो की समीक्षा बैठक की एवम जिले में हो रही बारिश के मद्देनजर कैप कवर की व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिए।

जिला कार्यालय के संयुक्त सभागार में बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर.के.वारे, सहायक नोडल अधिकारी श्री अरविंद वर्मा, जिला विपणन अधिकारी एस राहुल उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.