बेमेतरा: कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए होलिका दहन और होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित एसडीएम को दिशा निर्देश दिए हैं. जिला अस्पताल में सीएमएचओ ने डॉक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने होली के रंग को फीका कर दिया है. जहां प्रशासन ने सामूहिक रूप से होलिका दहन और होली मिलन समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों में रोक लगा दी है. अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
होली के मद्देनजर कलेक्टर ने 27 मार्च को आदेश जारी किया. जिसमें 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेमेतरा, साजा, बेरला SDM दुर्गेश वर्मा, रश्मि ठाकुर, संदीप ठाकुर और नवागढ़ क्षेत्र की तहसीलदार को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया है.
रायपुर के बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
CMHO ने डॉक्टरो की लगाई आपातकाल ड्यूटी
जिला अस्पताल में होलिका और होली पर्व के मद्देनजर डॉक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगा दी गई है. इसके अलावा ऑन कॉल ड्यूटी के लिए भी डॉक्टरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. होलिका दहन के दिन जिला अस्पताल में डॉ आनंद निर्मलकर, डॉ चंद्रप्रकाश रहेंगे. वहीं होली के दिन डॉ हर्ष पुरी गोस्वामी और डॉ प्रजन की आपातकाल ड्यूटी लगाई गई है.
हुड़दंगियों के लिए शहर के 12 पॉइंट पर जवानों की तैनाती
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में होली के मद्देनजर शहर में हुड़दंगइयों पर नजर रखने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र में जवान तैनात रहेंगे. जिसके लिए 12 प्वॉइंट चिन्हांकित किए गए हैं. इसके तहत सिंघोरी बाजार, पारा, प्रताप चौक, पियर्स चौक, नवागढ़ चौक, मोहभट्ठा बिजली ऑफिस जैसे अन्य जगहों में जवानों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा शहर में पेट्रोलिंग के लिए चार टीम का गठन किया गया है, जो लगातार निगरानी बनाए रहेंगे. इसके साथ ही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए हैं.
होली में बंद रहेंगे वाइन शॉप
जिले में होली पर ड्राई डे घोषित किया गया है. इस दिन जिले की सभी देसी-विदेशी शराब दुकानें, गोदाम बंद रहेंगे. कलेक्टर ने पुलिस और आबकारी अमले को 28 मार्च को वाइन शॉप पर सतत निगरानी और नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.